बागेश्वर: जल निगम के सहायक अभियंता की संदिग्ध हालत में मौत

बागेश्वर: जल निगम के सहायक अभियंता की संदिग्ध हालत में मौत

बागेश्वर, अमृत विचार।  यहां जल निगम में तैनात सहायक अभियंता हेम चंद्र बेलवाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। वे अपने आवासीय कालोनी के कमरे में मृत पाए गए। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। सहायक अभियंता हेम चंद्र बेलवाल मूल रूप से रामनगर के रहने वाले थे। उनका परिवार …

बागेश्वर, अमृत विचार।  यहां जल निगम में तैनात सहायक अभियंता हेम चंद्र बेलवाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। वे अपने आवासीय कालोनी के कमरे में मृत पाए गए। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।

सहायक अभियंता हेम चंद्र बेलवाल मूल रूप से रामनगर के रहने वाले थे। उनका परिवार हल्द्वानी में रहता है। वे यहां विभागीय कालोनी में अकेले रहते थे। गुरुवार सुबह जब वह काफी देर तक कार्यालय नहीं पहुंचे तो कर्मचारियों ने उनको फोन किया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ।

इस पर जब कर्मचारी उनके आवास में गए तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। कई बार आवाज लगाने के बावजूद जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने इसकी सूचना अधिशासी अभियंता को दी। अधिशासी अभियंता सीपीएस गंगवार ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो वे कमरे में मृत अवस्था में मिले।

उनके निधन की जानकारी होते ही कार्यालय में शोक छा गया। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। सूचना पर उनके परिजन हल्द्वानी से बागेश्वर को रवाना हो गए हैं। शुक्रवार को उनके शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। इधर सहायक अभियंता के निधन पर अधिशासी अभियंता सीपीएस गंगवार समेत जितेंद्र कुमार, हरीश जोशी, नयन जोशी, एमसी लोहनी, एमसी जोशी, सुरेंद्र राणा, पूरन चंद्र, कैलाश राणा, विजय कुमार आदि ने शोक व्यक्त किया है।

ताजा समाचार

Bareilly: सोना की कीमत में आया उछाल, एक लाख के पार, ग्राहक खींच रहे हाथ
अमरोहा में छुट्टा सांड ने महिला पर किया हमला, मौत
राहुल गांधी ने की पहलगाम हमले की निंदा, बोले आतंक के खिलाफ एकजुट पूरा देश, हालात सामान्य होने के खोखले दावों के बजाय जवाबदेही लेते हुए सरकार उठाए ठोस कदम 
Pahalgam Attack LIVE: उतारी पैंट, पूछे नाम... फिर बरसाई गोलियां, सामने आई आतंकवादी की पहली फोटो, देखें पहलगाम हमले की 10 बड़ी अपडेट
23 अप्रैल का इतिहासः आज के दिन ही Supreme Court ने विधवाओं को दिया बराबरी का अधिकार
Pahalgam Attack LIVE: एक्शन में पीएम मोदी, कहा- आतंकवादियों को देंगे करारा जवाब, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और विदेश मंत्री के साथ की बैठक