रुद्रपुर: जिले में तैनात 12 महिला उपनिरीक्षकों के हुए तबादले

रुद्रपुर, अमृत विचार। जिले में तैनात 12 महिला उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है। जिसमें थाना रुद्रपुर में तैनात उपनिरीक्षक नीमा बोहरा को थाना पुलभट्टा, मंजू पंवार को थाना नानकमत्ता, बबीता को थाना खटीमा से थाना सितारगंज, नेहा ध्यानी को थाना नानकमत्ता से थाना खटीमा, बबीता गोस्वामी को थाना किच्छा से थाना रुद्रपुर, …
रुद्रपुर, अमृत विचार। जिले में तैनात 12 महिला उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है। जिसमें थाना रुद्रपुर में तैनात उपनिरीक्षक नीमा बोहरा को थाना पुलभट्टा, मंजू पंवार को थाना नानकमत्ता, बबीता को थाना खटीमा से थाना सितारगंज, नेहा ध्यानी को थाना नानकमत्ता से थाना खटीमा, बबीता गोस्वामी को थाना किच्छा से थाना रुद्रपुर, सोनिका जोशी को थाना पंतनगर से थाना दिनेशपुर, सुरभि बौड़ाई को थाना दिनेशपुर से थाना पंतनगर, बीना पपोला को थाना आईटीआई से थाना काशीपुर, दीपा अधिकारी को थाना पुलभट्टा से थाना किच्छा, जूली राणा को थाना सितारगंज से प्रभारी शिकायत प्रकोष्ट, नीलम मेहता को थाना बाजपुर से थाना आईटीआई, राखी धौनी को थाना ट्राजिंट कैम्प से थाना रुद्रपुर भेजा गया है।