बाराबंकी: छत के कुंडे से लटकता मिला 22 वर्षीय युवक का शव

बाराबंकी: छत के कुंडे से लटकता मिला 22 वर्षीय युवक का शव

बाराबंकी, अमृत विचार। कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत एक युवक का शव बुधवार सुबह घर की छत के कुंडे से लटकता मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। जानकारी के अनुसार थाना दरियाबाद क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर खजुरी निवासी राम …

बाराबंकी, अमृत विचार। कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत एक युवक का शव बुधवार सुबह घर की छत के कुंडे से लटकता मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

जानकारी के अनुसार थाना दरियाबाद क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर खजुरी निवासी राम प्रकाश का 22 वर्षीय छोटा पुत्र राहुल वर्मा मसौली थाना क्षेत्र के एसडीओ का संविदा पर चालक था। जो कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत सिटी चौकी के निकट मोहल्ला कटरा में बलराम वर्मा के घर का कमरा किराये पर लेकर अकेला रहता था।

बुधवार सुबह शव छत के कुंडे से रस्सी के सहारे लटका मिला। इसके बाद ये सूचना मकान मालिक की तरफ से पुलिस की दी गई। इस दौरान परिजन भी पहुंच गये। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। वहीं, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सब स्पष्ट हो जाएगा।