बनबसा: आर्मी के फायरिंग रेंज के पास तारबाड़ में फंसा तेंदुआ, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
By Amrit Vichar
On

बनबसा, अमृत विचार। आर्मी के फायरिंग रेंज के पास रविवार सुबह एक तेंदुआ तारबाड़ में फंस गया, जिसे वन विभाग की टीम ने ट्रंकुलाइज करने के बाद पिंजरे में डालकर हल्द्वानी के रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है। रविवार सुबह करीब आठ बजे आर्मी के जवानों ने तेंदुए के गुर्राने की आवाज सुनी और वन …
बनबसा, अमृत विचार। आर्मी के फायरिंग रेंज के पास रविवार सुबह एक तेंदुआ तारबाड़ में फंस गया, जिसे वन विभाग की टीम ने ट्रंकुलाइज करने के बाद पिंजरे में डालकर हल्द्वानी के रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है।
रविवार सुबह करीब आठ बजे आर्मी के जवानों ने तेंदुए के गुर्राने की आवाज सुनी और वन विभाग को इसकी सूचना दी। इस पर वन विभाग खटीमा के एसडीओ शिवराज चंद, रेंजर आरएस मनराल, फारेस्टर महेंद्र गिरी गोस्वामी विभागीय टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
टीम ने आर्मी के फायरिंग रेंज के पास तारबाड़ में तेंदुआ फंसा देखा। इसके बाद तेंदुए का रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। करीब पांच घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान के दौरान विभाग की टीम के साथ आए डाॅक्टर आयुष उनियाल ने ट्रंकुलाइज कर तेंदुए को बेहोश किया और उसका स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद पिंजरे में डालकर हल्द्वानी के रानीबाग स्थित रेस्क्यू सेंटर भेज दिया। इस दौरान वन रक्षक दीपक कुमार, विनोद सुयाल, अशोक गौतम आदि मौजूद थे।