लखनऊ: सुरक्षा नियमों की धज्जियां उड़ा कर काम कर रहे संविदा कर्मी

लखनऊ: सुरक्षा नियमों की धज्जियां उड़ा कर काम कर रहे संविदा कर्मी

लखनऊ, अमृत विचार। मध्यांचल निगम के लेसा सहित लखनऊ जोन के बहुत से जोनों में संविदा कर्मी जान को जोखिम में रखकर लाइनों के दुरुस्तीकरण, डिस्कनेक्शन सहित कई और कामों में करते हैं। इस दौरान हादसें होने की प्रबल संभावना होती है।   दुरुस्तीकरण, डिस्कनेक्शन अन्य कामों के दौरान सुरक्षा मानकों को दरकिनार करके काम …

लखनऊ, अमृत विचार। मध्यांचल निगम के लेसा सहित लखनऊ जोन के बहुत से जोनों में संविदा कर्मी जान को जोखिम में रखकर लाइनों के दुरुस्तीकरण, डिस्कनेक्शन सहित कई और कामों में करते हैं। इस दौरान हादसें होने की प्रबल संभावना होती है।

 

दुरुस्तीकरण, डिस्कनेक्शन अन्य कामों के दौरान सुरक्षा मानकों को दरकिनार करके काम किया और कराया जाता है। चाहे बिजली चेकिंग अभियान हो या लाइन फाल्टों को ठीक करने का काम। अभियंताओं और अधिकारियों की मौजूदगी बिना सुरक्षा उपकरणों के खंभों या सिढ़ियों के सहारे काम को किया जाता है।

 

वहीं, चौकाने वाले बात है कि कुछ जगहों पर संविदा कर्मी तो अतिआत्मविश्वास में काम​ करते हैं। जबकि विभाग की ओर से सख्त निर्देश है कि बिना सुरक्षा उपकरणों के काम को नहीं किया जाएगा और न ही अधिकारियों द्वारा कराया जाएगा। चाहे कितनी भी क्यों न इमरजेंसी हो।