हरदोई: पतंजलि की प्रतिष्ठा पर लगा प्रश्नचिन्ह, शहद की जांच होने पर सामने आया चौंकाने वाला सच

हरदोई: पतंजलि की प्रतिष्ठा पर लगा प्रश्नचिन्ह, शहद की जांच होने पर सामने आया चौंकाने वाला सच

हरदोई। बाबा रामदेव का पतंजलि सेवा संस्थान लोगों को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने का दावा करता है लेकिन इस दावे की पोल उस समय खुल गई जब पतंजलि का शहद अधो मानक पाया गया। खाद्य एवं औषधि विभाग के अभिहित अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा मिलावट करने वालों के खिलाफ जांच …

हरदोई। बाबा रामदेव का पतंजलि सेवा संस्थान लोगों को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने का दावा करता है लेकिन इस दावे की पोल उस समय खुल गई जब पतंजलि का शहद अधो मानक पाया गया। खाद्य एवं औषधि विभाग के अभिहित अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा मिलावट करने वालों के खिलाफ जांच अभियान चलाया गया इसी क्रम में लगभग एक माह पूर्व पतंजलि शहद का सैंपल लिया गया था जो बरेली की प्रयोगशाला में परीक्षण के दौरान अधो मानक पाया गया।

बताते चलें हरदोई नगर में नॉर्मल स्कूल के निकट रिशेश्वर इंटरप्राइजेज दुकान पतंजलि की सुपर स्टॉकिस्ट है। यहां पर लोग पतंजलि से जुड़े उत्पाद लेते हैं। अधो मानक पाया गया शायद इसी दुकान का है।

अधो मानक पाए जाने पर उत्पाद बनाने वाली कंपनी पर जुर्माना भी लगाए जाने की बात अभिहित अधिकारी द्वारा की गई है। उनके अनुसार वाद दायर किया जाएगा तथा दो लाख से लेकर पांच लाख तक का जुर्माना भी हो सकता है

ताजा समाचार