रुद्रपुर: किच्छा में बनेगी गोविंद बल्लभ पंत की 100 फीट ऊंची प्रतिमा

रुद्रपुर: किच्छा में बनेगी गोविंद बल्लभ पंत की 100 फीट ऊंची प्रतिमा

रुद्रपुर, अमृत विचार। भारत रत्न महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं अविभाजित उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय पंडित गोविंद बल्लभ पंत की पुण्यतिथि पर विधायक राजेश शुक्ला ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान विधायक शुक्ला ने उनके जीवन पर प्रकाश भी डाला। इस दौरान विधायक शुक्ला ने प्रेस को जारी बयान में बताया …

रुद्रपुर, अमृत विचार। भारत रत्न महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं अविभाजित उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय पंडित गोविंद बल्लभ पंत की पुण्यतिथि पर विधायक राजेश शुक्ला ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान विधायक शुक्ला ने उनके जीवन पर प्रकाश भी डाला।

इस दौरान विधायक शुक्ला ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि किच्छा में उनकी 100 फीट ऊंची प्रतिमा एवं 12 एकड़ में विशाल पार्क की स्थापना हेतु उनके द्वारा दिये प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शासकीय स्वीकृति दे दी है। बताया कि 12 एकड़ भूमि में किच्छा में बनने वाला यह पार्क अति विशिष्ट होगा। इसमें पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी की 100 फीट ऊंची प्रतिमा तथा पार्क की दीवारों पर उत्तराखंड के पौराणिक इतिहास, तीर्थ स्थलों की जानकारी व पर्यटन स्थलों की जानकारी का उल्लेख होगा तथा पार्क में बच्चों व सैलानियों के लिए एम्यूजमेंट पार्क की भी व्यवस्था होगी।

विधायक शुक्ला ने बताया कि इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री ने शासनादेश जारी कर प्रथम चरण हेतु 15 लाख रुपए जारी किये है। वही सांसद अनिल बलूनी ने इसके लिए अपनी सांसद निधि से 1 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है। साथ ही पंडित गोविंद बल्लभ पंत स्मारक ट्रस्ट ने भी इसमें सहयोग का आश्वासन दिया है। कहा कि जल्द ही इसका शिलान्यास कराया जाएगा।