मुरादाबाद: अब स्पेशल नहीं रही ‘आला हजरत एक्सप्रेस’, कम हुआ किराया

मुरादाबाद: अब स्पेशल नहीं रही ‘आला हजरत एक्सप्रेस’, कम हुआ किराया

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद रेल मंडल कमर्शियल विभाग ने आला हजरत एक्सप्रेस से चलने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत दी है। गुरुवार से इस ट्रेन का कोविड स्पेशल का दर्जा खत्म कर दिया गया। इसके बाद इसका किराया भी कम कर दिया गया है। कोविड स्पेशल गाड़ियों में 30 फीसदी अधिक किराया लिया जा …

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद रेल मंडल कमर्शियल विभाग ने आला हजरत एक्सप्रेस से चलने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत दी है। गुरुवार से इस ट्रेन का कोविड स्पेशल का दर्जा खत्म कर दिया गया। इसके बाद इसका किराया भी कम कर दिया गया है। कोविड स्पेशल गाड़ियों में 30 फीसदी अधिक किराया लिया जा रहा था। अब यह ट्रेन पूर्व की भांति साधारण एक्सप्रेस के तौर पर ही चलेगी। किराया भी पहले की ही तरह लिया जाएगा।

कोरोना काल में लगे लाकडाउन के बाद चलने वाली सभी ट्रेनों को विभाग की ओर से स्पेशल दर्जा दे दिया गया था। एक नंबर की जगह शून्य से स्पेशल कोड देकर गाड़ियां चलाई जा रही थीं। इन गाड़ियों में यात्रियों से 30 फीसदी अधिक किराया भी वसूला जा रहा था। गुरुवार से आला हजरत ट्रेन में स्पेशल कोड 04311 की जगह 14311 हो गया है। यानी अब यह पहले की तरह ही आला हजरत एक्सप्रेस होगी।

अब इसे स्पेशल नहीं कहा जाएगा। इसके अलावा जितनी दूरी का सफर आप तय करेंगे, उतना ही कराया आपसे लिया जाएगा। लेकिन, इसमें अभी प्रतीक्षारत यात्रियों की एंट्री नहीं होगी। सिर्फ कंफर्म टिकट वाले ही ट्रेन में प्रवेश कर सकेंगे। हालांकि पिछले काफी दिनों से देखा जा रहा है कि इस ट्रेन में लोग बिना टिकट यात्रा कर रहे हैं, जिस पर उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।

कोटद्वार-दिल्ली के बीच सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस का संचालन शुरू
कोटद्वार-दिल्ली सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस गुरुवार को कोटद्वार से 15:50 बजे रवाना की गई। रात 22:20 बजे इसे दिल्ली जंक्शन पर पहुंचने का शेड्यूल जारी है। जबकि दिल्ली जंक्शन- कोटद्वार सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली से सुबह 7:00 बजे रवाना की गई। यह ट्रेन दिन के 13:40 बजे कोटद्वार पहुंची। इस ट्रेन में एलएचबी कोच हैं, जिसमें एसी चेयरकार, चेयरकार कोच और दो जेनरेटर कोच शामिल हैं। नजीबाबाद जंक्शन, मोअज्जमपुर नारायण जंक्शन, बिजनौर, हल्दौर, चांद सियाऊ, मंडी धनौरा, गजरौला, हापुड़, गाजियाबाद दोनों ही दिशाओं में इसका ठहराव है।

बरतरा-जंगबहादुरगंज के बीच 100 किमी की रफ्तार से चलेंगी ट्रेनें
मुख्य संरक्षा आयुक्त एसके पाठक ने गुरुवार को बरतरा-उचौलिया-जंगबहादुरगंज के बीच दोहरीकरण का निरीक्षण किया गया। इस दौरान डीआरएम तरुण प्रकाश और अन्य शाखा अधिकारी भी उपस्थित रहे। उन्होने पहले मोटर ट्राली से नई लाइनों का निरीक्षण किया और फिर स्पेशल गाड़ी से स्पीड ट्रायल किया। अप/डाउन लाइन पर सवारी गाड़ी-मालगाड़ियों के लिए 100 किलोमीटर प्रति घंटा की गति की मंजूरी दी गई। अब बरतरा-उचौलिया-जंग बहादुरगंज रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा एवं संरक्षण के उपकरणों की जांच की एवं संतोष व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर उपलब्ध सुविधा व सौंदर्यीकरण की प्रशंसा भी की।

ताजा समाचार