बरेली: निर्माण कार्यों से सड़क के साथ मोबाइल नेटवर्क भी जाम

अमृत विचार, बरेली। शहर में फ्लाईओवर और सीवर लाइन निर्माण कार्य की वजह से सड़कें तो पहले से ही रोजाना जाम हो रही हैं। अब नेटवर्क भी जाम हो गया है। निर्माण कार्य की वजह से दो जगह बीएसएनएल की केबिल टूट जाने से आसपास के एरिया का मोबाइल नेटवर्क ठप हो गया। चौपुला चौराहा …
अमृत विचार, बरेली। शहर में फ्लाईओवर और सीवर लाइन निर्माण कार्य की वजह से सड़कें तो पहले से ही रोजाना जाम हो रही हैं। अब नेटवर्क भी जाम हो गया है। निर्माण कार्य की वजह से दो जगह बीएसएनएल की केबिल टूट जाने से आसपास के एरिया का मोबाइल नेटवर्क ठप हो गया।
चौपुला चौराहा पर फ्लाईओवर निर्माण से केबिल टूटने से कलेक्ट्रेट समेत कई दफ्तरों में नेटवर्क की वजह से काम प्रभावित रहा। आसपास की 7 प्रमुख बैंकों में इंटरनेट न होने की वजह से ग्राहकों को परेशानी हुईं। बियावानी कोठी पर लाइन टूटने से भी काफी दिक्कतें हुईं। खबर लिखे जाने तक केबिल को ठीक करने का काम जारी था। रास्तों के बंद होने से लोग अपनी जान खतरे में डालकर निकल रहे हैं।
चौपुला चौराहा पर पौने तीन महीने से काम चल रहा है। यहां शुरुआत में जेसीबी से खुदाई के दौरान गैस पाइप लाइन फट गई थी। किला की ओर फ्लाईओवर का काम हो चुका है। अब मुख्य चौराहा, पटेल चौक और नई पुलिस लाइंस की तरफ काम चल रहा है। मंगलवार को फ्लाईओवर बनाने के लिए जेसीबी से सड़क खोदी गई, तो बीएसएनएल की लाइट टूट गई। जिससे दिक्कत शुरू हो गई।
केबिल कटने से डीएम आवास, एडीएम कम्पाउंड, पटेल चौक, चौकी चौराहा, कैनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा समेत करीब 7 बैंकों में दिक्कत हुई। बुधवार को भी नेटवर्क न चलने से बैंकों में पैसे निकालने आए ग्राहकों को दिक्कतें हुईं। बुधवार रात तक केबिल को ठीक नहीं किया जा सका था। दूसरी तरफ बियावानी कोठी के पास बीएसएनएल केबिल कटने से आसपास के इलाके में दिक्कत हुई। यहां पर केबिल को जोड़कर काम चलाया गया। लेकिन पूरी तरह से समस्या का समाधान नहीं किया जा सका।
बियावानी कोठी के आगे जिस तरह सीवर लाइन डालने के लिए खुदाई की जा रही है, उस तरफ कई मोबाइल नेटवर्क के साथ गैस के साथ कई लाइनें हैं। इन लाइनों की वजह से ही 18 फरवरी के बजाय दो दिन की देरी से कार्य शुरू किया गया था। निर्माण कार्य की वजह से पहले भी कई दिक्कतें आ चुकी हैं।

खुदाई से सड़कें हुईं वनवे, वाहन निकलने में हो रही दिक्कतें
शहर में सीवर लाइन की खुदाई की वजह से अधिकांश सड़कें वनवे हो गई हैं। बरेली कॉलेज से पटेल चौक, पटेल चौक से चौपुला चौराहा, चौपुला चौराहा से चौकी चौराहा, चौकी चौराहा से गांधी उद्यान, गांधी उद्यान से बियावानी कोठी, बियावानी कोठी से खुर्रम गौटिया होते हुए मालियों की पुलिया तक सड़क के एक ही तरफ वाहन चल रहे हैं। इसी तरह से सिटी स्टेशन रोड पर भी खुदाई की वजह से सड़क वनवे हो रखी है। सड़क के दूसरी तरफ से ही वाहन गुजर रहे हैं।
बरेली कॉलेज से पटेल चौक तक कभी एक तरफ से कभी दोनों तरफ से वाहन निकल रहे हैं। रोडवेज बसों के आने की वजह से जाम लग जाता है। पटेल चौक से चौपुला तक वनवे है। आगे जाने वाले वाहन फ्लाईओवर के नीचे संकरे रास्ते से निकलते हैं तो वाहनों की रफ्तार कम हो जाती है। गांधी उद्यान से चौकी चौराहे तक भी दोनों तरफ से वाहन गुजर रहे हैं। यहां भी बड़ा वाहन आने से दिक्कत हो रही है। गांधी उद्यान से बियावानी कोठी, बियावानी कोठी से मालियों की पुलिया तक एक तरफ से ही वाहन गुजरने की अनुमति है, लेकिन गलत दिशा में वाहनों के आने से जाम लग जा रहा है।
बुधवार को गेहूं की खरीद के लिए खाली बोरों को ले जाने के लिए कई सारे ट्रक एक साथ निकले तो मालियों की पुलिया के पास जाम लग गया। ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रास्ते को खुलावाया। बरेली कॉलेज के सामने नाला निर्माण की वजह से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। बुधवार को सैटेलाइट के आगे शाहजहांपुर रोड पर भी पत्थर डालकर काम शुरू कर दिया गया। इससे यहां भी वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई। सैटेलाइट पर रोडवेज बसों की वजह से भी रोजाना जाम लग रहा है।