बाराबंकी: जिला बार एसोसिएशन वार्षिक चुनाव 2021 की नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ

बाराबंकी: जिला बार एसोसिएशन वार्षिक चुनाव 2021 की नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ

बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 2021-22 की नामांकन प्रक्रिया की आज मंगलवार को शुरुआत हुई। नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन विभिन्न पदो पर 42 अधिवक्ताओं ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। शुरुआती दौर में अध्यक्ष पद हेतु प्रदीप सिंह एवं संयुक्त मंत्री प्रकाशन पद प्रत्याशी नीरज वर्मा ने अपने समर्थक अधिवक्ताओं के साथ …

बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 2021-22 की नामांकन प्रक्रिया की आज मंगलवार को शुरुआत हुई। नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन विभिन्न पदो पर 42 अधिवक्ताओं ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। शुरुआती दौर में अध्यक्ष पद हेतु प्रदीप सिंह एवं संयुक्त मंत्री प्रकाशन पद प्रत्याशी नीरज वर्मा ने अपने समर्थक अधिवक्ताओं के साथ नामांकन दाखिल किया।

इस मौके पर अधिवक्ता विजय प्रताप सिंह, अनिल यादव, पुष्पेन्द्र कुमार सिंह, निर्मल वर्मा, कर्मवीर सिंह, नीरज वर्मा, राघवेन्द्र सिंह, भूपिन्दर पाल सिंह, शफीक किदवई, विभव मिश्रा, गिरीश चन्द्र, राजेश बहादुर सिंह राणा, अनुप सिंह गणेश, गौरी रस्तोगी आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में अधिवक्ता शाहीन अख्तर ने अपने समर्थको के साथ महामंत्री पद के लिये अपना नामांकन दाखिल किया।

इसके अतिरिक्त उपाध्यक्ष द्वितीय पद हेतु उत्तम श्रीवास्तव, अतुल कुमार सिंह, रमाकान्त शुक्ला, अध्यक्ष पद हेतु कौशल किशोर त्रिपाठी, योगेन्द्र सिंह वर्मा, रमनलाल द्विवेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु मदनलाल यादव, मोहन कुमार सिंह, राजीव कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष प्रथम पद हेतु राहुल कुमार सिंह, देश दीपक तिवारी, विवेकानन्द सिंह, कोषाध्यक्ष पद हेतु अमित मिश्रा, पंकज आनन्द वर्मा, प्रमोद कुमार वर्मा, महामंत्री पद हेतु रमेश चन्द्र वर्मा, नरेश कुमार सिंह, रितेश कुमार मिश्रा, संयुक्त मंत्री प्रशासन पद हेतु अमित कुमार मिश्रा, शिव शेखर सिंह, संयुक्त मंत्री पुस्कालय पद हेतु अंशुमान सिंह, सहजराम यादव, रामकरन वर्मा, सदस्य कार्यकारिणी वरिष्ठ पद हेतु अजय प्रताप सिह, अम्बरीश कुमार श्रीवास्तव, आकाश निगम, जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव आदि अधिकवक्ताओं ने नामांकन किया। उक्त जानकारी चुनाव अधिकारी अजय श्रीवास्तव द्वारा दी गई।

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू