बरेली: श्रमिकों की बेटी को स्कूल जाने के लिए मिलेगी साइकिल

अमृत विचार, बरेली। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के तहत श्रमिक की बेटी और बेटे को स्कूल जाने के लिए सरकार की तरफ से साइकिल दी जाएगी। जिसके लिए श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों को योजना में अपना पंजीकरण कराना होगा। वहीं श्रम विभाग …
अमृत विचार, बरेली। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के तहत श्रमिक की बेटी और बेटे को स्कूल जाने के लिए सरकार की तरफ से साइकिल दी जाएगी। जिसके लिए श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों को योजना में अपना पंजीकरण कराना होगा। वहीं श्रम विभाग में नए पंजीकरण कराने के लिए भी अधिकारी लगातार गांव-गांव जाकर कैंप लगा रहे हैं।
श्रमिकों के बच्चों को स्कूल जाने के लिए पैदल यात्रा नहीं करना पड़ेगी। इसके लिए सरकार ने अब श्रम विभाग में पंजीकृत मजदूरों को साइकिल दी जाएगी। श्रम प्रवर्तन अधिकारी अजीत कुमार कन्नौजिया ने बताया कि श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक के बेटे और बेटी के कक्षा 9,10,11 और 12 पास करने के बाद अगली कक्षा में प्रवेश लेने के बाद शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए और विद्यालय जाने के लिए छात्रवृत्ति के साथ साइकिल मुहैया कराई जाएगी।
मगर इसके लिए शर्त होगी कि एक छात्र को एक बार ही साइकिल प्रदान की जाएगी। योजना का लाभ शैक्षिक सत्र 2018-2019 के पास छात्र और 2019-2020 अनुमन्य होगा।
पंजीकृत श्रमिक की दो बेटियों को संत रविदास शिक्षा सहायता के तहत साइकिल दी जाएगी। इसलिए पंजीकृत श्रमिक को आवेदन करना होना। आफिस टाइम में कभी भी आकर आवेदन करें। जो औपचारिकताएं हैं, उनको आवेदन के साथ पूरा करना अनिवार्य होगा। -अनुपमा गौतम, उप श्रमायुक्त