मुरादाबाद: कार्यक्रम में मैथिली ठाकुर बिखेरेंगी सुरों का जादू

मुरादाबाद: कार्यक्रम में मैथिली ठाकुर बिखेरेंगी सुरों का जादू

मुरादाबाद, अमृत विचार।  सामाजिक और सांस्कृतिक पूर्वांचलवासी संस्था के तीन दिवसीय वसंतोत्सव का रविवार को उद्घाटन होगा। लोक गायिका मैथिली ठाकुर के सुरों का जादू मुरादाबाद के सिर चढ़कर बोलेगा। रेलवे स्टेडियम में महोत्सव का आगाज होगा। समारोह के अध्यक्ष विवेक ठाकुर ने बताया कि 14 फरवरी को राइजिंग स्टार मैथिली ठाकुर शाम के 7 …

मुरादाबाद, अमृत विचार।  सामाजिक और सांस्कृतिक पूर्वांचलवासी संस्था के तीन दिवसीय वसंतोत्सव का रविवार को उद्घाटन होगा। लोक गायिका मैथिली ठाकुर के सुरों का जादू मुरादाबाद के सिर चढ़कर बोलेगा। रेलवे स्टेडियम में महोत्सव का आगाज होगा।

समारोह के अध्यक्ष विवेक ठाकुर ने बताया कि 14 फरवरी को राइजिंग स्टार मैथिली ठाकुर शाम के 7 बजे से प्रस्तुति देंगी। इस दौरान जिलों के उत्पाद और पूरब के खानपान की महक लोगों को आकर्षित करेगी। आयोजन में लिट्टी चोखा-लिट्टी, मखाने की खीर, लीची जूस, सिलाव का खाजा, गया का अनरसा, बाढ़ का लाइ-ठेकुआ, उदवंतनगर का खुरमा, फतुहा का बिलग्रामी का लोग स्वाद चखेंगे।

मुरादाबाद, अमरोहा रामपुर, गोरखपुर, वाराणसी, मिर्जापुर और भदोही के उत्पादों का स्टाल सजेगा। सुबह 11 बजे महोत्सव का उद्घाटन होगा। शाम को पूर्वांचल गौरव गान से आयोजन परवान चढ़ेगा। इसमें नृत्य नाटिका के जरिए पूरब की झांकी दिखाई जाएगी। पूर्वांचल का पारंपरिक लोकनृत्य शाम के 6:30 बजे शुरू होगा। शाम को 7 बजे से मैथिली के हवाले होगा समारोह।