बरेली: जिलाधिकारी कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर तीन दुकानों में चोरी

अमृत विचार, बरेली। शहर से देहात तक चोरों की वारदातों से पुलिस की रात्रि गश्त के दावे हवा-हवाई साबित होते नजर आ रहे हैं। चोर लगातार चोरियां कर रहे हैं मगर पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पा रही है। अब चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए डीएम और एसएसपी कार्यालय से चंद कदमों …
अमृत विचार, बरेली। शहर से देहात तक चोरों की वारदातों से पुलिस की रात्रि गश्त के दावे हवा-हवाई साबित होते नजर आ रहे हैं। चोर लगातार चोरियां कर रहे हैं मगर पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पा रही है। अब चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए डीएम और एसएसपी कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर तीन दुकानों में नकब लगाकर चोरी कर दी। चोर दुकानों से नगदी समेत अन्य सामान समेटकर फरार हो गए।
शहर में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। रविवार की रात चोरों ने कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जंक्शन रोड पर स्थित तीन दुकानों में दीवार काटकर चोरी कर डाली जबकि घटनास्थल से डीएम नितीश कुमार का आवास और कार्यालय चंद कदमों की दूरी पर है।
साथ ही एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कार्यालय भी नजदीक है। पवन अरोरा ने बताया कि चोर शौचालय की दीवार काटकर पंखा और 500 रुपये ले गए। उसके बाद जब वह जंक्शन पुलिस चौकी पहुंचे तो कह दिया कि 10 बजे के बाद आना।
लालफाटक चनेहटी निवासी फल विक्रेता सोनू कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वह शनिवार को दुकान बंद करके गया था। सोमवार सुबह दुकान खोली तो देखा कि दुकान की पीछे की दीवार काट दी और 1500 रुपये चोर ले गए। जब जिला अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के आसपास की दुकानें सुरक्षित नहीं हैं तो शहर में लोग कितने सुरक्षित होंगे।