हल्द्वानी: जिले की जनता पी गयी 80 करोड़ का पानी, भुगतान चुकाने की सुध नहीं

हल्द्वानी: जिले की जनता पी गयी 80 करोड़ का पानी, भुगतान चुकाने की सुध नहीं

हल्द्वानी,अमृत विचार। नैनीताल जनपद में उपभोक्ताओं का जल संस्थान पर करीब 80 करोड़ का बकाया है। हालांकि, 31 करोड़ से अधिक की वसूली की जा चुकी है। बकाया की राशि के भुगतान के लिए जल संस्थान विभाग की ओर से कमर कसी जा चुकी है। ऐसे में विभाग की ओर से जल्द कैंप लगाए जाएंगे। …

हल्द्वानी,अमृत विचार। नैनीताल जनपद में उपभोक्ताओं का जल संस्थान पर करीब 80 करोड़ का बकाया है। हालांकि, 31 करोड़ से अधिक की वसूली की जा चुकी है।

बकाया की राशि के भुगतान के लिए जल संस्थान विभाग की ओर से कमर कसी जा चुकी है। ऐसे में विभाग की ओर से जल्द कैंप लगाए जाएंगे। जहां पर पानी के बिलों का भुगतान किया जाएगा। वहीं, बीते दिनों महाप्रबंधक डीके सिंह ने अधिकारियों को राजस्व वूसली के निर्देश दिए थे। इसके चलते विभाग की ओर से बकाएदारों का डॉटा तैयार किया गया है।

जल संस्थान विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक, जिले भर के उपभोक्ताओं को विभाग का 110.83 करोड़ रुपये बकाया था, जिसमें से इस वित्तीय वर्ष तक 31.33 करोड़ रुपये की वसूली की जा चुकी है। ऐसे में अब जिले के उपभोक्ताओं पर 79.5 करोड़ रुपये बकाया है। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता संजय श्रीवास्तव ने बताया कि बकाएदारों से जल्द वसूली कराई जाएगी। इसके लिए पानी का बिल जमा करने के लिए कैंप लगाए जाएंगे। वहीं, बिल जमा नहीं करने वालों के खिलाफ जरूरी कार्यवाही की जाएगी।

बकाया (करोड़) वसूली (करोड़)
हल्द्वानी- बकाया – 41 करोड़, वसूली – 20.70
नैनीताल- 19.62 करोड़ बकाया, वसूली- 4.71 करोड़
रामनगर- 14 करोड़ बकाया, वसूली- 3 करोड़
लालकुआं- 4.88 करोड़ बकाया, वसूली- 2.92 करोड़

कुल 79.5 करोड़ बकाया , वसूली –  31.33 करोड़