काजोल ने गोविंदा के साथ काम न करने की बताई वजह

काजोल ने गोविंदा के साथ काम न करने की बताई वजह

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने गोविंदा के साथ काम नहीं करने की वजह बताई है। काजोल ने अपने सिने करियर में कई सितारों के साथ काम किया है। काजोल ने अब तक गोविंदा के साथ काम नहीं किया है। गोविंदा के साथ काम नहीं करने के बारे में पूछे जाने पर काजोल ने कहा, “हमलोगों …

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने गोविंदा के साथ काम नहीं करने की वजह बताई है। काजोल ने अपने सिने करियर में कई सितारों के साथ काम किया है। काजोल ने अब तक गोविंदा के साथ काम नहीं किया है। गोविंदा के साथ काम नहीं करने के बारे में पूछे जाने पर काजोल ने कहा, “हमलोगों ने ‘जंगली’ नाम की एक फिल्म शुरू की थी, जिसे निर्देशक राहुल रवैल बनाने वाले थे। इस फिल्म के लिए एक फोटोशूट भी किया था लेकिन यह शुरू होने से पहले ही बंद हो गई।”

काजोल ने कहा, “एक फोटोशूट के अलावा हमने फिल्म के लिए कोई शूटिंग नहीं की लेकिन मैं कहना चाहती हूं कि गोविंदा एक बेहतरीन अभिनेता हैं। मैंने हमेशा कहा है कि लोगों को हंसाना बहुत ही मुश्किल है और गोविंदा वो काम बखूबी कर सकते हैं।” गोविंदा के साथ भविष्य में काम किये जाने को लेकर काजोल ने कहा, “भविष्य का तो पता नहीं लेकिन गोविंदा हैं कमाल के एक्टर। यदि कुछ अच्छा आता है, तो हम जरूर साथ में काम करेंगे।” काजोल की फिल्म ‘त्रिभंगा’ हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है।