बरेली: पीटा, गला घोंटा फिर पेड़ पर लटका दिया

बरेली/मीरगंज,अमृत विचार। बेटी को प्रेमी के साथ देखकर उसके पिता, भाई और चाचा समेत गांव के एक युवक ने पहले दोनों को जमकर पीटा। फिर गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी। उन पर कोई शक न करे, इसलिए आरोपियों ने उनके शवों को पेड़ से लटका दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में प्रेमी युगल की गला घोंटकर …
बरेली/मीरगंज,अमृत विचार। बेटी को प्रेमी के साथ देखकर उसके पिता, भाई और चाचा समेत गांव के एक युवक ने पहले दोनों को जमकर पीटा। फिर गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी। उन पर कोई शक न करे, इसलिए आरोपियों ने उनके शवों को पेड़ से लटका दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में प्रेमी युगल की गला घोंटकर हत्या करने की पुष्टि हुई है। इसके बाद पुलिस ने लड़की के पिता, भाई, चाचा समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
मीरगंज के गांव अम्बरपुर निवासी दिव्यानन्द(19) का प्रेम प्रसंग गांव के ही तेजराम की बेटी आरती से चल रहा था। दोनों के परिजनों को यह बात पता थी। लड़की वालों ने बेटी को कई बार दिव्यानंद से दूर रहने के लिए कहा था। साथ ही लड़के और उसके परिजनों को भी चेतावनी दी थी।
आरोप है गुरुवार को आरती दिव्यानंद से मिलने खेत पर गई थी। वह प्रेमी से बातचीत कर रही थी। इसी बीच आरती के पिता तेजराम, भाई टिंकू, चाचा पप्पू और रामस्वरूप वहां आ गए। उन्होंने दोनों के साथ मारपीट की और फिर गला घोंटकर दोनों की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया।
शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार दोनों के चेहरे और सिर पर चोट के निशान थे लेकिन उनकी हत्या गला घोंटकर की गई थी। पुलिस ने शाम को हत्यारोपी पिता तेजराम, भाई टिंकू, चाचा पप्पू और रामस्वरूप को हिरासत में ले लिया। उन्होंने पूछताछ में बताया कि वारदात के समय उनके साथ में उसके रिश्तेदार तोताराम भी थे। इसके बाद पुलिस ने तोताराम को भी गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।
“पुलिस ने प्रेमी युगल की हत्या करने वाले पांचों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें उसके पिता, भाई और चाचा समेत गांव का एक अन्य युवक शामिल है।” -रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी