बरेली: पीटा, गला घोंटा फिर पेड़ पर लटका दिया

बरेली: पीटा, गला घोंटा फिर पेड़ पर लटका दिया

बरेली/मीरगंज,अमृत विचार। बेटी को प्रेमी के साथ देखकर उसके पिता, भाई और चाचा समेत गांव के एक युवक ने पहले दोनों को जमकर पीटा। फिर गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी। उन पर कोई शक न करे, इसलिए आरोपियों ने उनके शवों को पेड़ से लटका दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में प्रेमी युगल की गला घोंटकर …

बरेली/मीरगंज,अमृत विचार। बेटी को प्रेमी के साथ देखकर उसके पिता, भाई और चाचा समेत गांव के एक युवक ने पहले दोनों को जमकर पीटा। फिर गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी। उन पर कोई शक न करे, इसलिए आरोपियों ने उनके शवों को पेड़ से लटका दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में प्रेमी युगल की गला घोंटकर हत्या करने की पुष्टि हुई है। इसके बाद पुलिस ने लड़की के पिता, भाई, चाचा समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

मीरगंज के गांव अम्बरपुर निवासी दिव्यानन्द(19) का प्रेम प्रसंग गांव के ही तेजराम की बेटी आरती से चल रहा था। दोनों के परिजनों को यह बात पता थी। लड़की वालों ने बेटी को कई बार दिव्यानंद से दूर रहने के लिए कहा था। साथ ही लड़के और उसके परिजनों को भी चेतावनी दी थी।

आरोप है गुरुवार को आरती दिव्यानंद से मिलने खेत पर गई थी। वह प्रेमी से बातचीत कर रही थी। इसी बीच आरती के पिता तेजराम, भाई टिंकू, चाचा पप्पू और रामस्वरूप वहां आ गए। उन्होंने दोनों के साथ मारपीट की और फिर गला घोंटकर दोनों की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया।

शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार दोनों के चेहरे और सिर पर चोट के निशान थे लेकिन उनकी हत्या गला घोंटकर की गई थी। पुलिस ने शाम को हत्यारोपी पिता तेजराम, भाई टिंकू, चाचा पप्पू और रामस्वरूप को हिरासत में ले लिया। उन्होंने पूछताछ में बताया कि वारदात के समय उनके साथ में उसके रिश्तेदार तोताराम भी थे। इसके बाद पुलिस ने तोताराम को भी गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।

“पुलिस ने प्रेमी युगल की हत्या करने वाले पांचों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें उसके पिता, भाई और चाचा समेत गांव का एक अन्य युवक शामिल है।” -रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी

ताजा समाचार

Kanpur में बोले कैबिनेट मंत्री दानिश अंसारी- ओवैसी के परिवार ने वक्फ संपत्ति पर बनाया 5 स्टार होटल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी घेरा
डबल मर्डर : चोरी के आरोप में हाथ-पैर बांधकर ढाई घंटे तक दी थी प्रताड़ना, मुंह और शरीर पर लगाया जला हुआ मोबिल ऑयल, माथे पर लिखा ‘420’
शाहजहांपुर: प्रसूता की मौत में आईएमए प्रदेश अध्यक्ष समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज 
Farrukhabad: तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्री की मौत, भांजा घायल, मुंडन संस्कार कार्यक्रम से लौट रहे थे, परिजनों में कोहराम
पीलीभीत: अवैध धार्मिक स्थल के बाद अब आस-पास के निर्माण प्रशासन के रडार पर
लखनऊ : ई-रिक्शा पर बैठी महिलाओं ने जेवर व नकदी चुराये, CCTV Cameras में घटना कैद