बरेली: 83 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों के उपकरणों की खरीद में भ्रष्टाचार, रिपोर्ट तलब

बरेली: 83 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों के उपकरणों की खरीद में भ्रष्टाचार, रिपोर्ट तलब

अमृत विचार, बरेली। कोविड काल में जनपद में कस्बा क्षेत्रों में स्थापित किए 83 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के उपकरणों की खरीद में भ्रष्टाचार हुआ है। शनिवार को विधानसभा परिषद की दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति की समीक्षा बैठक में भी मामला जमकर गूंजा। सभापति रणविजय सिंह ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मनोज कुमार …

अमृत विचार, बरेली। कोविड काल में जनपद में कस्बा क्षेत्रों में स्थापित किए 83 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के उपकरणों की खरीद में भ्रष्टाचार हुआ है। शनिवार को विधानसभा परिषद की दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति की समीक्षा बैठक में भी मामला जमकर गूंजा। सभापति रणविजय सिंह ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मनोज कुमार पांडेय से शासन से बैठी जांच पर कार्रवाई होने के संबंध में रिपोर्ट तलब की तो एडीएम वित्त कुछ बता नहीं सके।

एडीएम वित्त ने एसीएमओ डा.अशोक कुमार से मामले को स्पष्ट करने के लिए तो एसीएमओ भी इधर-उधर देखने लगे। बोले-उन्हें जानकारी नहीं है। अधिकारियों के गंभीर प्रकरण में कुछ न बताने पर समिति के सदस्य हैरान दिखे। तब सभापति ने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिए जो उपकरण खरीदे गए हैं उनकी निविदा कम दाम में पास हुई थी लेकिन उपकरण अधिक दाम में खरीदे गए हैं। शासन स्तर से जांच बैठाई गई है।

जिलाधिकारी ने जांच मुख्य विकास अधिकारी को सौंपी है। सभापति ने कहा कि गंभीर मामले में स्वास्थ्य विभाग के कई और अधिकारी-कर्मचारी भी संलिप्त हैं। उन्हें हटाने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रकरण में संलिप्त अधिकारी अपनी जगह पर तैनात रहेंगे तो जांच निष्पक्षता से पूरी होना संभव नहीं है।

एडीएम वित्त को मामले में संलिप्त अधिकारियों को हटवाने की कार्रवाई कराने के निर्देश दिये। समिति के सदस्य हीरालाल ने प्रकरण पर अधिकारियों को घेरते हुए कहा कि कम दाम में उपकरणों की खरीद अधिक दाम में होनी दिखाई गई है। सभापति ने एडीएम वित्त एवं राजस्व और सीएमओ को प्रकरण की जांच रिपोर्ट सहित 16 जनवरी को जांच समिति के लखनऊ कार्यालय आकर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिये।

सर्किट हाउस में सभापति से मिलने पहुंचे सीएमओ
बैठक के बाद सभापति रणविजय सिंह सर्किट हाउस आ गए। इस बीच सीएमओ डा. सुधीर कुमार गर्ग वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डा. रंजन गौतम के साथ सभापति से मिलने आए। सभापति के पूछने पर सीएमओ ने बताया कि 83 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्थापित हुए हैं। उनका फर्नीचर जैम पोर्टल से ऑनलाइन खरीदा गया है।

सभापति ने 16 जनवरी को प्रकरण की जांच रिपोर्ट लेकर लखनऊ में समिति के कार्यालय में प्रस्तुत करने को कहा। हालांकि, सीएमओ को कुछ राहत दी। यह भी कहा कि आप नहीं आ सकें तो एसीएमओ स्तर के अधिकारी को जांच रिपोर्ट लेकर भेज सकते हैं।

ताजा समाचार