मीरजापुर: 102 एम्बुलेंस सेवा से ढोया जा रहा स्वास्थ्य कर्मियों का सामान

हलिया, मीरजापुर। सरकार द्वारा गर्भवती और प्रसूताओं के उपचार हेतु शुरू की गई 102 एम्बुलेंस सेवा से स्वास्थ्य कर्मियों का सामान ढोया जा रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया पर लगाई गई 102 एंबुलेंस सेवा से मंगलवार को पीएचसी मतवार में कार्यरत एएनएम का सामान फ्रीज,इ न्वर्टर, बैटरी आदि ले जाया जा रहा था। एंबुलेंस …
हलिया, मीरजापुर। सरकार द्वारा गर्भवती और प्रसूताओं के उपचार हेतु शुरू की गई 102 एम्बुलेंस सेवा से स्वास्थ्य कर्मियों का सामान ढोया जा रहा है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया पर लगाई गई 102 एंबुलेंस सेवा से मंगलवार को पीएचसी मतवार में कार्यरत एएनएम का सामान फ्रीज,इ न्वर्टर, बैटरी आदि ले जाया जा रहा था।
एंबुलेंस चालक सरवन तथा एमटी दीपक पाल ने बताया कि प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा एंबुलेंस से सामान पहुंचाने के लिए पीएचसी मतवार भेजा जा रहा है। जिसके लिए मना किया गया तो प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने जबरदस्ती सामान लदवाकर भेज दिया है। मामले की जानकारी एंबुलेंस सेवा के जिला प्रबंधक व क्षेत्रीय प्रबंधक को दे दी गई है।
इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी अभिषेक जायसवाल ने बताया कि बिना लखनऊ से आइडी मिले एंबुलेंस नही जाती है। एंबुलेंस मतवार की तरफ जा रही थी तो उसमे पीएचसी मतवार का सामान भेज दिया गया है।