मुरादाबाद: गणतंत्र दिवस पर लगेंगे कोरोना नियंत्रण के टीके

मुरादाबाद: गणतंत्र दिवस पर लगेंगे कोरोना नियंत्रण के टीके

मुरादाबाद,अमृत विचार। कोरोना को मात देने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। अब सिर्फ वैक्सीन आने का इंतजार है। उम्मीद है कि टीकाकरण 26 जनवरी से शुरू हो जाएगा। इससे पहले 5 जनवरी को होने वाले पूर्वाभ्यास में ड्राइरन के सफल होने की उम्मीद जताई। इस अभ्यास के लिए 63 वैक्सीनेशन टीमों का माइक्रोप्लान …

मुरादाबाद,अमृत विचार। कोरोना को मात देने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। अब सिर्फ वैक्सीन आने का इंतजार है। उम्मीद है कि टीकाकरण 26 जनवरी से शुरू हो जाएगा। इससे पहले 5 जनवरी को होने वाले पूर्वाभ्यास में ड्राइरन के सफल होने की उम्मीद जताई। इस अभ्यास के लिए 63 वैक्सीनेशन टीमों का माइक्रोप्लान बनाने के निर्देश दिए हैं।

वेटिंग रुम, वैक्सीनेशन रुम तथा आब्जर्वेशन रुम व्यवस्थित करने और वेटिंग एरिया में फ्लेक्सी लगाने के भी निर्देश दिए हैं। वेटिंग रुम में सोशल डिस्टेसिंग के साथ 10 लोगों के एक साथ बैठने की व्यवस्था की जाएगी। वैक्सीनेशन के दौरान पहले चरण में 20 हजार सरकारी व गैर सरकारी स्वाथ्य कर्मियों को टीके लगाए जाएंगे।

सर्किट हाउस में हुई बैठक में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कोविड-19 के वैक्सीनेशन के संबंध में समयबद्ध ढंग से कार्यवाही करने को कहा है। जिला स्तर पर संचालित गतिविधियों की गहन मानीटरिंग करते हुए वैक्सीन की स्टोरेज, कोल्ड चेन, तथा ट्रांसपोटेशन के संबंध में सभी प्रबंध समय से करने के निर्देश दिए। वैक्सीनेशन के प्रशिक्षण कार्य को पूरी सक्रियता से संचालित करने के निर्देश दिये।

सीएमओ डा. एमसी गर्ग ने बताया कि आइस लिंक रेफ्रिजेनेटर (आईएलआर) कोल्ड चेन में मौजूद हैं, इसमें टू प्लस से आठ डिग्री सेल्सियस के बीच वैक्सीन सुरक्षित रखी जाएगी। सूत्रों की मानें तो 15 से 20 जनवरी के बीच वैक्सीन आ सकती है और गणतंत्र दिवस पर टीकाकरण भी शुरू किया जा सकता है। बैठक में सीडीओ आनंद वर्धन, एडीएम वित्त प्रीति जायसवाल, एसपी सिटी अमित आनंद, सीएमएस डा. कल्पना सिंह, डीआईओएस प्रदीप द्विवेदी, एसीएमओ डीके प्रेमी, डा. दीपक वर्मा, डा. जीएस मर्तोलिया मौजूद रहे।

कांठ एवं कुंदरकी एमओआईसी को फटकार
कांठ एवं कुंदरकी में एएनएम टेªनिंग पूरी नहीं किए जाने पर जिला अधिकारी ने दोनों ही स्वास्थ्य केंद्रों के एमओआईसी (चिकित्सा अधीक्षक) को फटकार लगाई है। उन्होंने तत्काल प्रशिक्षण पूरा करने के निर्देश दिए हैं। सीएमओ को निर्देश दिये कि महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार पंचायतीराज तथा शिक्षा विभाग को कोविड-19 वैक्सीनेशन मेटेरियल व प्रचार सामग्री उपलब्ध कराएं। इससे लोगों को जागरूकता होगी।

चिकित्सक को मिला प्रशंसा प्रमाण पत्र
जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी बच्चों एवं गर्भवती माताओं को शत प्रतिशत टीकाकरण से आच्छादित करने पर डा. आशा गुप्ता, चारु सक्सेना, अनुपम राणा, साधना गौतम तथा अर्चना को प्रशंसा प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।

मोटिवेशन को मौजूद रहेंगे मनोचिकित्सक
टीकाकरण में एक बड़ी चुनौती का सामना स्वास्थ्य विभाग को करना पड़ सकता है। कई इस टीकाकरण से खुद को दूर रखने की कोशिश करेंगे। टीका लगने के बाद कुछ डरा सा खुद को महसूस करेंगे। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए काउंसलर रूप में मनो चिकित्सक भी शिविर में शामिल किये जाएंगे। मोटिवेशन करते हुए ये विशेषज्ञ वैक्सिनेशन के लिए लोगों को मानसिक रूप से तैयार करेंगे। उनकी हिम्मत बढ़ाएंगे और वैक्सिनेशन के बाद किसी को डर लग रहा है तो उसे भी दूर भगाएंगे।

वैक्सीन के लिए अलग होगा केयर बॉक्स
अन्य टीकाकरण की वैक्सीन के लिए जो आइस केयर बाक्स होते हैं, उनसे कोरोना केयर बाक्स हटके होगा। उसका साइज बड़ा होगा। साथ ही उसकी बनावट भी बदली होगी। जल्द ही ये केयर बाक्स स्वास्थ्य विभाग को मिल जाएंगे।

कैमरे की निगरानी में होगा पूर्वाभ्यास
पांच जनवरी को जिला अस्पताल और ब्लाक स्तर पर स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण से पहले पूर्वाभ्यास होगा। टीमें उसी तरह से शिविर लगाकर अस्पतालों में पहुंचेंगी, जिस तरह से वास्तविक टीकाकरण किया जाएगा। कैवल टीके नहीं लगेंगे, बाकी पूरा किरदार उसी रूप में निभाया जाएगा। यह अभ्यास कैमरे की निगरानी में होगा।

जनवरी में कोरोना के टीके लगने शुरू हो जाएंगे। कब पहला दिन होगा, अभी निश्चित नहीं किया गया है। इस पर शासन स्तर से निर्देश जारी होंगे। शिविर को लेकर टीमें तैयार की जा रही हैं। पहले चरण में 20 हजार से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगेंगे।- डा. मिलिंद चंद गर्ग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी