रणवीर सिंह की महेश बाबू संग तस्वीर हो रही है वायरल, एक्टर ने तारीफ में कही ये बात

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू की तारीफ करते हुये उन्हें बेहतरीन जेंटलमैन बताया है। रणवीर सिंह ने महेश बाबू के साथ हाल ही में थम्स अप कोल्डड्रिंक के लिए साथ में शूट किया है। रणवीर सिंह और महेश बाबू की साथ में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही …
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू की तारीफ करते हुये उन्हें बेहतरीन जेंटलमैन बताया है। रणवीर सिंह ने महेश बाबू के साथ हाल ही में थम्स अप कोल्डड्रिंक के लिए साथ में शूट किया है। रणवीर सिंह और महेश बाबू की साथ में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
#RanveerSingh talks about his enriching experience of working with #MaheshBabu.https://t.co/guiOsoCJph
— Filmfare (@filmfare) December 26, 2020
रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर सेट से महेश बाबू के साथ एक तस्वीर पोस्ट की। तस्वीर में दोनों अभिनेता एक दूसरे से बात करते दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर शेयर करते हुए रणवीर सिंह ने लिखा, ‘एक बेहतरीन जेंटलमैन, जिनके साथ मुझे काम करने का मौका मिला। हमारी बातचीत हमेशा ही उम्दा रहती है। प्यार और बहुत सारा सम्मान अपने बड़े भाई महेश जी को।
महेश बाबू ने अपनी इंस्टास्टोरी पर पोस्ट कर रणवीर सिंह को अपने ही अंदाज में जवाब दिया है। महेश बाबू ने लिखा, “आपके साथ काम करके बहुत अच्छा लगा मेरे भाई रणवीर सिंह, भावानाएं दोनों ही तरफ एक जैसी थी।”