बरेली: गन्ना मंत्री ने पूछा, अब तक क्यों नहीं हुआ पिछला भुगतान
अमृत विचार, बरेली। गन्ना किसानों को उनकी समस्या के समाधान की जगह सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। पेराई सत्र 2019-20 में गन्ने और चीनी के रिकॉर्ड उत्पादन के बाद भी परिक्षेत्र में शामिल चीनी मिलों पर 337 करोड़ रुपये से अधिक बकाया है। वहीं, एक बार फिर बकाया भुगतान को लेकर प्रदेश के गन्ना मंत्री …
अमृत विचार, बरेली। गन्ना किसानों को उनकी समस्या के समाधान की जगह सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। पेराई सत्र 2019-20 में गन्ने और चीनी के रिकॉर्ड उत्पादन के बाद भी परिक्षेत्र में शामिल चीनी मिलों पर 337 करोड़ रुपये से अधिक बकाया है। वहीं, एक बार फिर बकाया भुगतान को लेकर प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने अधिकारियों को मिलों पर दबाव बनाकर किसानों को शीघ्र बकाया दिलाने के निर्देश दिए हैं।
गुरुवार को गन्ना अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक में गन्ना मंत्री के सवालों पर स्थानीय अफसरों ने पेराई सत्र 2019-20 में खरीदे गए भुगतान की जानकारी देने के साथ ही बकाया मूल्य की जानकारी दी। 2020-21 का पेराई सत्र चालू होने पर शुरू हो चुकी चीनी मिलों की जानकारी दी। इस पर गन्ना मंत्री ने कहा कि किसी भी स्तर पर यदि लापरवाही बरती गई तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
समीक्षा के दौरान कुछ चीनी मिलों के अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इस पर भविष्य में पूरी तैयारी के साथ बैठक में आने को कहा गया। पेराई सत्र में घटतौली का मामला संज्ञान में आने पर तत्काल एफआईआर कराने के निर्देश दिए गए। अफसरों से दो टूक कहा कि शासकीय कार्यों में ढिलाई किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में बरेली परिक्षेत्र में शामिल सभी चीनी मिलों के अधिकारी आदि मौजूद रहे। गन्ना उप आयुक्त राजीव राय ने बताया कि क्षमता से कम उत्पादन करने वाली चीनों मिलों पर कार्रवाई के निर्देश दिए जा चुके हैं। वीसी में गन्ना मंत्री ने ये भी जाना कि कब तक शेष चीनी मिलें पेराई करेंगी।
परिक्षेत्र में किस चीनी मिल के पास कितना है बकाया (लाख रुपये में)
जनपद बरेली
मिल का नाम/बकाया भुगतान
केसर चीनी मिल बहेड़ी/2390.04
ओसवाल चीनी मिल नवाबगंज/195.64
सहाकारी चीनी मिल सेमीखेड़ा/2491.24
पीलीभीत
बजाज हिंदुस्तान चीनी मिल बरखेड़ा/6343.13
सहकारी चीनी मिल बीसलपुर/2298.51
सहकारी चीनी मिल पूरनपुर/1710.97
शाहजहांपुर
बजाज चीनी मिले मकसूदापुर/6738.54
सहकारी चीनी मिल तिलहर/2111.07
सहकारी चीनी मिल पुवांया/1921.54
बदायूं
यदु चीनी मिल बिसौली-4393.55
सहाकरी चीनी मिल बदायूं-300.06
कासगंज
यदु चीनी मिल नियोली/2870.60