क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए सजा नैनीताल

क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए सजा नैनीताल

नैनीताल, अमृत विचार। उत्तराखंड के हिल स्टेशन कोरोना काल के बाद अब धीरे-धीरे पटरी पर आते हुए क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न के लिए तैयार हो रहे हैं। पर्यटन नगरी नैनीताल में हर वर्ष क्रिसमस और न्यू ईयर को धूमधाम से मनाया जाता है। इस वर्ष ग्रीष्मकालीन सीजन के बाद दशहरा और दीवाली कोरोना …

नैनीताल, अमृत विचार। उत्तराखंड के हिल स्टेशन कोरोना काल के बाद अब धीरे-धीरे पटरी पर आते हुए क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न के लिए तैयार हो रहे हैं। पर्यटन नगरी नैनीताल में हर वर्ष क्रिसमस और न्यू ईयर को धूमधाम से मनाया जाता है।

इस वर्ष ग्रीष्मकालीन सीजन के बाद दशहरा और दीवाली कोरोना की भेंट चढ़ गए थे और पर्यटक नैनीताल नहीं पहुंच सके। अब हालात सुधरने के बाद नैनीताल, भीमताल, मुक्तेश्वर, अल्मोड़ा, रानीखेत, चौकोड़ी, गंगोलीहाट, पिथौरागढ़, मुनस्यारी आदि में पर्यटक पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है।

नैनीताल में व्यापारियों ने आगामी क्रिसमस और न्यू ईयर वीक सेलेब्रेशन को देखते हुए अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों को सजा लिया है। व्यापारियों ने दुकानों में गिफ्ट आइटम भरे तो होटल व्यवसाइयों ने दिसंबर के अंतिम सप्ताह में होने वाली ठंड को देखते हुए गर्म कंबल, हीटर, गीजर, टी कैटल आदि रख दिये हैं। पर्यटन से जुड़े सभी व्यवसायी सरकार की कोविड19 को लेकर नई अनुकूल गाइड लाइन के साथ पर्यटकों का इंतजार कर रहे हैं।