बाराबंकी: हैदरगढ़ के कायाकल्प के लिये मुख्यमंत्री से मिले पूर्व विधायक, सौंपा पांच सूत्री मांग पत्र

बाराबंकी: हैदरगढ़ के कायाकल्प के लिये मुख्यमंत्री से मिले पूर्व विधायक, सौंपा पांच सूत्री मांग पत्र

हैदरगढ़, बाराबंकी। विधानसभा क्षेत्र हैदरगढ़ की जनसमस्याओं को लेकर पूर्व विधायक पंडित सुंदरलाल दीक्षित ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान हैदरगढ़ विधानसभा की विभिन्न मांगो का मांगपत्र मुख्यमंत्री को सौंपा। हैदरगढ़ की समस्यायों के निस्तारण के साथ-साथ नगर पंचायत हैदरगढ़ के कायाकल्प हेतु मांगपत्र सीएम को सौंपा। भाजपा के कद्दावर नेता पूर्व …

हैदरगढ़, बाराबंकी। विधानसभा क्षेत्र हैदरगढ़ की जनसमस्याओं को लेकर पूर्व विधायक पंडित सुंदरलाल दीक्षित ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान हैदरगढ़ विधानसभा की विभिन्न मांगो का मांगपत्र मुख्यमंत्री को सौंपा। हैदरगढ़ की समस्यायों के निस्तारण के साथ-साथ नगर पंचायत हैदरगढ़ के कायाकल्प हेतु मांगपत्र सीएम को सौंपा। भाजपा के कद्दावर नेता पूर्व विधायक सुंदरलाल दीक्षित ने आज सुबह राजधानी लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।

इस दौरान सुंदरलाल दीक्षित द्वारा एक ज्ञापन सौंपकर विभिन्न समस्याओं से सीएम को अवगत कराया गया। जिसमें मुख्यता तहसील हैदरगढ मुख्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से राजकीय महाविद्यालय की स्थापना करने की मांग की। जिससे शिक्षा के क्षेत्र में बाराबंकी जनपद और आगे बढ़ सके।

इसके अतिरिक्त नगर पंचायत हैदर गढ़ को नगर पालिका का दर्जा देने की मांग की गई। जिससे हैदरगढ़ के विकास में और तरक्की हो सके। पूर्व विधायक द्वारा दिए गए ज्ञापन के अनुसार कृषि विज्ञान केंद्र हैदरगढ़ का ओहदा बढ़ाकर इसे कृषि विश्वविद्यालय का दर्जा दिया जाए। हैदरगढ़ में उच्चस्तरीय चिकित्सालय की भी स्थापना की जाए, जिससे स्वास्थ संबंधित समस्याओं में क्षेत्रीय जनता को राहत मिल सके।

अटल पार्क के उद्घाटन के लिए सीएम को न्यौता

हैदरगढ़ में बनाए गए अटल पार्क के उद्घाटन हेतु पूर्व विधायक सुंदरलाल दीक्षित ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को न्योता दिया है। जिस पर सीएम द्वारा आने का आश्वासन भी दिया गया है। बताते चलें कि अटल पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा के अतिरिक्त स्वत्रंता संग्राम सेनानियों की भी प्रतिमाएं हैं जिनका अनावरण सीएम को करना है।