लखनऊ: 1000 डीएल आवेदकों का टाइम स्लॉट रद्द, नया स्लॉट तय

लखनऊ: 1000 डीएल आवेदकों का टाइम स्लॉट रद्द, नया स्लॉट तय

लखनऊ, अमृत विचार। ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन में गुरुतेज बहादुर दिवस की छुट्टी नहीं होने से डीएल आवेदकों को नया टाइम स्लाट दे दिया गया। जबकि शनिवार को गुरु तेज बहादुर शहीदी दिवस पर आरटीओ कार्यालय समेत सरकारी कार्यालयों में छुट्टी घोषित की गई है। ऐसे में दोनों कार्यालयों में डीएल आवेदकों की संख्या एक …

लखनऊ, अमृत विचार। ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन में गुरुतेज बहादुर दिवस की छुट्टी नहीं होने से डीएल आवेदकों को नया टाइम स्लाट दे दिया गया। जबकि शनिवार को गुरु तेज बहादुर शहीदी दिवस पर आरटीओ कार्यालय समेत सरकारी कार्यालयों में छुट्टी घोषित की गई है। ऐसे में दोनों कार्यालयों में डीएल आवेदकों की संख्या एक हजार के पार है। इन आवेदकों को अगले सप्ताह का नया टाइम स्लाट दिया गया।

राजधानी के कानपुर रोड स्थित ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ और देवा रोड स्थित एआरटीओ कार्यालय शनिवार को गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर बंद रहेगा। जिसके कारण शनिवार को जिन आवेदकों ने लर्निंग, परमानेंट और नवीनीकरण संबंधी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए टाइम स्लाट लिए थे उन्हें नई तारीख दी गई। यह जानकारी देते हुए आरटीओ प्रशासन आरपी द्विवेदी ने बताया कि ऐसे आवेदकों के मोबाइल नंबर पर मैसेज भेज दिया गया।

अब नये निर्धारित दिवस पर होगा कार्य

लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस-मंगलवार
स्थाई, ड्राइविंग लाइसेंस-बुधवार,
डीएल नवीनीकरण-गुरुवार।