बरेली: … तो क्या सिर्फ आला हजरत एक्सप्रेस में आते है कोरोना संक्रमित लोग
अमृत विचार, बरेली। दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर शुरू होने के बाद पूरे प्रदेश में सख्ती बढ़ा दी गई है। दिल्ली से आने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच कराई जा रही है। ऐसे में दिल्ली से आने वाले कई लोग संक्रमित मिल भी चुके है मगर बात करें रेलवे की तो ऐसा लगता …
अमृत विचार, बरेली। दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर शुरू होने के बाद पूरे प्रदेश में सख्ती बढ़ा दी गई है। दिल्ली से आने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच कराई जा रही है। ऐसे में दिल्ली से आने वाले कई लोग संक्रमित मिल भी चुके है मगर बात करें रेलवे की तो ऐसा लगता है कि ट्रेनों में संक्रमित सिर्फ आला हजरत एक्सप्रेस से ही आते हैं। बाकी सभी ट्रेनें कोविड-19 फ्री हैं क्योंकि जंक्शन पर आने वाली सभी ट्रेनों में सिर्फ आला हजरत से उतरने वाले यात्रियों की ही जांच कराई जाती है।
जंक्शन पर हर दिन करीब 20 जोड़ी यानि 40 ट्रेनों का ठहराव होता है। इससे एक दिन में हजारों यात्री यात्रा करते हैं। इसमें अधिकांश ट्रेनें दिल्ली होकर ही आती है। कई यात्री दिल्ली से इनमें सवार होते हैं। ऐसे में बरेली जंक्शन पर उतरने वाले यात्रियों की संख्या भी सैकड़ों में होती है मगर जंक्शन पर उतरने वाले सभी यात्रियों को ऐसे ही बिना जांच के जाने दिया जाता है।
जो भी यात्री आला हजरत एक्सप्रेस से बरेली आता है उसका टेस्ट कराया जाता है। संक्रमित मिलने पर उसे क्वारंटाइन कर दिया जाता है। ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि क्या कोरोना संक्रमित लोग सिर्फ आला हजरत एक्सप्रेस से ही आते हैं? क्या रेलवे की बाकी ट्रेनें कोविड-19 फ्री हैं जबकि आला हजरत एक्सप्रेस में टेस्ट करने पर कई लोग संक्रमित मिल चुके हैं। फिर भी कोरोना संक्रमण को लेकर घोर लापरवाही बरती जा रही है।
जंक्शन पर उतरने वाले सभी यात्रियों की होनी चाहिए जांच
मुरादाबाद मंडल एसीएम नरेश का कहना है कि कोरोना संक्रमण सिर्फ किसी एक ट्रेन में बैठे यात्रियों में नहीं होगा। जंक्शन पर आने वाली सभी यात्रियों की लगातार जांच कराई जानी चाहिए। मगर यह कार्य जिला प्रशासन को सौंपा गया है। उन्हें जंक्शन पर आने वाली सभी ट्रेनों के यात्रियों की जांच करनी चाहिए। जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। मंडल के सभी स्टेशनों से चढ़ने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही उन्हें ट्रेन में बैठने की अनुमति होती है।