Reliance Industries के शेयरों में आया बंपर उछाल, जानें क्या रहा बीएसई और निफ्टी का हाल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मुंबई। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बावजूद उद्योगपति मुकेश अंबानी की पेट्रोलियम समेत विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के मजबूत तिमाही परिणाम की बदौलत आरआईएल समेत 23 कंपनियों में हुई लिवाली से आज शेयर बाजार को पंख लग गए। 

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1005.84 अंक अर्थात 1.27 प्रतिशत की छलांग लगाकर 80,218.37 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 289.15 अंक यानी 1.20 प्रतिशत की मजबूती के साथ 24328.50 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 1.34 प्रतिशत उछलकर 43,097.01 अंक और स्मॉलकैप 0.39 प्रतिशत चढ़कर 48,193.46 अंक हो गया। इस दौरान बीएसई में कुल 4179 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1958 में लिवाली जबकि 2038 में बिकवाली हुई वहीं 183 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में कारोबार के लिए 2992 कंपनियों के शेयर रखे गए, जिनमें से 1532 में तेजी जबकि 1375 में गिरावट रही वहीं 85 के भाव स्थिर रहे। 

आरआईएल का 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में सकल शुद्ध मुनाफा इसके पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही के 21243 करोड़ रुपये के मुकाबले 6.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 22611 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे निवेश धारणा मजबूत हुई और बीएसई के 19 समूह उछल गए। इस दौरान ऊर्जा 3.02, कमोडिटीज 0.80, सीडी 0.96, एफएमसीजी 0.18, वित्तीय सेवाएं 0.99, हेल्थकेयर 1.60, इंडस्ट्रियल्स 1.53, दूरसंचार 0.16, यूटिलिटीज 1.03, ऑटो 1.65, बैंकिंग 1.53, कैपिटल गुड्स 1.93, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.08, धातु 1.59, तेल एवं गैस 2.90, पावर 1.03, रियल्टी 1.41, टेक 0.02 और सिर्वेसेज समूह के शेयर 0.99 प्रतिशत मजबूत रहे। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.39, जर्मनी का डैक्स 0.83 और जापान का निक्केई 0.38 प्रतिशत चढ़ गया जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 0.04 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.20 प्रतिशत उतर गया। 

यह भी पढ़ेः Share Market: शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 456 अंक उछला, निफ्टी में भी दिखी तेजी

संबंधित समाचार