Bareilly: कल से होगी बारिश और चलेंगी तेज हवाएं, गर्मी से मिलेगी राहत
बरेली, अमृत विचार: जिले का मौसम एक बार फिर बदलने की भविष्यवाणी मौसम विभाग ने की है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 30 अप्रैल से जिले में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। इससे गर्मी से राहत मिलेगी। सोमवार शाम को ठंडी हवाएं चलने से पारा लुढ़क गया।
सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान सामान्य से 2.9 डिग्री सेल्सियस कम 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हवा में नमी सुबह 50 प्रतिशत और 34 प्रतिशत शाम को दर्ज की गई।
आंचलिक मौसम केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, इसका असर बुधवार से बरेली में देखने को मिल सकता है, जो शुक्रवार तक जारी रहेगा। मंगलवार को धूप के साथ बादल छाए रहेंगे और अधिकतम 37 और न्यूनतम 25 डिग्री दर्ज हो सकता है।
यह भी पढ़ें- Bareilly: रबड़ फैक्ट्री कर्मचारियों का नहीं हुआ भुगतान, कमिश्नर से मिलकर की मांग
