लखीमपुर खीरी: वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल

लखीमपुर खीरी/उचौलिया, अमृत विचार: लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर गुरुद्वारा के निकट स्थित शारदा नहर पुल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को शाहजहांपुर भेजा गया, जहां उचौलिया निवासी निष्कर्ष उर्फ मानू (18) की मौत हो गई।
उचौलिया निवासी निष्कर्ष रस्तोगी उर्फ मानू के पास बरेली निवासी दोस्त आदित्य आया था। आदित्य पहले यहां उचौलिया में पढ़ाई कर चुका है। शनिवार शाम दोनों यहां से एक किलोमीटर दूर गुरुद्वारा गए थे। वहां से वापस आते समय किसी वाहन की टक्कर हो गई, जिसमें दोनों घायल हो गए।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को निजी वाहन से शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज भिजवाया। वहां इलाज के दौरान निष्कर्ष की मौत हो गई। घायल आदित्य को उसके परिवार वाले इलाज के लिए बरेली ले गए हैं।
यह भी पढ़ें- कासगंज: त्योहारों को मिलजुलकर मनाएं दोनों समुदाय के लोग, एएसपी ने की अपील