कन्नौज में सपा नेता कैश खां पर गुंडा एक्ट, पुत्र भी लपेटे में; खोली जा रही हिस्ट्रीशीट, इनके माने जाते है बेहद करीबी

कन्नौज में सपा नेता कैश खां पर गुंडा एक्ट, पुत्र भी लपेटे में; खोली जा रही हिस्ट्रीशीट, इनके माने जाते है बेहद करीबी

कन्नौज, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के नेता कैश खां की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रहीं हैं। अब उनके व पुत्र के खिलाफ पुलिस ने गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है। इसके अलावा दो और लोग भी इस कार्रवाई की जद में आए हैं।

कैश खां ने नगर पालिका क्षेत्र में आने वाली सड़क पर कब्जा करके गेस्ट हाउस बनवा लिया था। पिछले दिनों मामले में कार्रवाई करते हुए एसडीएम सदर के नेतृत्व में पहुंची नगर पालिका की टीम ने बुलडोजर से अवैध कब्जा गिरवा दिया था। इसके साथ ही चेतावनी दी थी कि सरकारी जमीन पर दोबारा कब्जा न करें। 

बावजूद इसके आरोपी ने दोबारा जमीन पर कब्जा कर लिया। इस पर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी श्यामेंद्र मोहन चौधरी ने कैश खां के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। मामले में विवेचक की तरफ से आरोप पत्र भी दाखिल किया जा चुका है। आरोपी के खिलाफ छह आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस कारण पुलिस की तरफ से हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्रवाई की जा रही है। 

मामले में बालापीर के रहने वाली सपा नेता के अलावा उनके पुत्र अर्सलान, भुलभुलियापुर गांव निवासी मोहित कुमार, हुसैनपुरवा अहमदपुर रौनी निवासी गोविंद के खिलाफ पुलिस ने गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है। बता दें कि कैश खां सपा के कद्दावर नेता के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री, सपा सुप्रीमो व कन्नौज सांसद अखिलेश यादव के करीबी माने जाते हैं।

ये भी पढ़ें- रफाका नाला को बंद करना जरूरी, जहरीली गैस से लोग परेशान; Kanpur में CM योगी से मिलकर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने गिनाईं समस्याएं

ताजा समाचार

Holi 2025 : आपके मोहल्ले में नहीं हुई सफाई? टोलफ्री नंबर पर करें शिकायत 
चीनी घुसपैठ और जासूसी को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत : ताइवान के राष्ट्रपति Lai Ching-te
कानपुर में प्रेमिका की हत्या करने वाले प्रेमी को जेल; इस बात से परिजन अभी भी नाराज, पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचे परिजन
जम्मू शहर में बाल कल्याण समिति को सौंपे गए नौ बेघर बच्चे 
सीएम योगी बोले, राज्य सरकार ने आठ साल में 210 करोड़ पौधे लगाए, वन क्षेत्र में वृद्धि हुई
Holi 2025: कानपुर में होलिका में महाकुंभ की झांकी, लकड़ी की जगह गो-काष्ट; लाटूश रोड नुक्कड़ कमेटी में महाकुंभ का नजारा दिखाया