अधिकारियों की लापरवाही, कही रंग में भंग न डाल दें बिजली के लटकते तार

अधिकारियों की लापरवाही, कही रंग में भंग न डाल दें बिजली के लटकते तार

लखनऊ, अमृत विचार: राजधानी के कई क्षेत्रों मे लटकते तार कहीं होली के रंग में भंग न डाल दें। होलिका दहन वाले स्थलों पर उठती लपटों से लटक रहे तार और केबिल जलने की संभावना बनी हुई है। ऐसे में विभाग की ओर से होली में निर्बाध बिजली आपूर्ति के दावों पर सवाल उठने शुरू हो गये है। मालूम हो कि कुछ समय पूर्व एमडी मध्यांचल की ओर से सभी उपकेंद्र कर्मचारियों और अधिकारियों को निर्देशित किया गया, कि जहां पर होली जलाई जा रही है। वहां पर तारों की लपटों की पहुंच से दूर करने के इंतजाम किए जाए। साथ ही जिन स्थानों पर बिजली के तार खुले पड़े या केबिल सड़क तक लटकी हुई है, उन्हें तत्काल ठीक कराया जाए। इसके लिए विभागीय अधिकारी क्षेत्रों में निरीक्षण कार्य भी करें। बावजूद इसके अधिकारियों ने इन कामों को तेजी से शुरू तक नहीं किये है।

होली के त्यौहार पर करीब ग्यारह लाख बिजली उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति को मुहैया कराने के लिए विभाग की ओर तारों, केबिलों की ऊंचाई बढ़ाने का काम शुरू किया गया। इनके बावजूद शहर के कई इलाके में बिजली के खुले तार और केबल लटक रहे है। इसके साथ ही होलिका दहन स्थलों पर तारों को ऊंचाई बढ़ाने के सुस्त रैवये के कारण कई क्षेत्रों में दुर्घटनाएं होने की संभावना बढ़ गई है। होली में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए पॉवर कारपोरेशन की ओर से सभी अधिकारियों को तेजी से अनुरक्षण कार्य करने के निर्देश दिए गए है, लेकिन कार्य की प्रगति को देखते हुए समय से इन कामों के पूरा होने पर संशय बना हुआ है। एमडी मध्यांचल की ओर से दिये गये अधिकारियों को निर्देश जिसमें क्षेत्र का दौरा करने के साथ खुले तारों को प्रोटेक्शन शील्ड से कवर करने के निर्देश भी हवाहवाई दिख रहे है।

इन क्षेत्रों मे सबसे अधिक लटक रहे खुले तार

सरोजनीनगर, मोहनलालगंज, आशियाना, राजाजीपुरम, चौक, ऐशबाग, तेलीबाग, चौपटिया, लालकुंआ, आलमबाग, डालीगंज मडियांव, बीकेटी, जानकीपुरम, चिनहट, अलीगंज, महानगर, खुर्रमनगर, गुडंबा सहित अन्य कई क्षेत्रों में खुले तार दुर्घटना को दावत दे रहे है।

क्षेत्रों के सभी उपकेंद्रों के अधिकारियों को खुले तारो को प्रोटेक्शन शील्ड से कवर करने के साथ जर्जर तारों को हटाने का आदेश दिया गया है। इसके साथ ही एसडीओ, अवर अभियंता समेत कर्मचारियों को होलिका स्थलों का निरीक्षण कर लटकते तारों की ऊंचाई बढ़ाने के दिशा निर्देश जारी किये है। हर क्षेत्र मे रिजर्व मोबाइल ट्रांसफार्मरों को रखने को कहा गया है। इससे कि होली पर सभी बिजली उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली आपूर्ति को सुनिश्चित किया जा सके।

रजत जुनेजा, मुख्य अभियंता सिस गोमती

यह भी पढ़ेः ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में अब नहीं चलेगा जुगाड़, टेस्ट की होगी वीडियो रिकार्डिंग, जानें पूरा प्रोसेस

ताजा समाचार

'जिन्हें रंगों से परहेज है, वे देश छोड़कर चले जाएं'...योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद का बड़ा बयान
होलिका दहन पूजा विधि : कैसे करें होलिका दहन की पूजा, जानिए शुभ मुहूर्त और विधि 
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ का चुनाव नहीं लड़ पाएंगे अनुराग ठाकुर, BFI ने नामांकन किया खारिज
Holi 2025 : इन लकी कलर्स के साथ मनाये होली, चमक जाएगी आपकी किस्मत
Stock Market: मजबूत घरेलू वृहद आंकड़ों, वैश्विक संकेतों के चलते शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी में तेजी 
'जब देश व्यापार युद्ध करेंगे तो सभी को नुकसान होगा'...संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने दी चेतावनी