लखीमपुर खीरी: फर्जी कोटेशन से मुद्रा लोन की राशि हड़पी, आर्यावर्त बैंक शाखा के प्रबंधक समेत चार पर FIR

लखीमपुर खीरी: फर्जी कोटेशन से मुद्रा लोन की राशि हड़पी, आर्यावर्त बैंक शाखा के प्रबंधक समेत चार पर FIR

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर की एलआरपी रोड स्थित आर्यावर्त बैंक शाखा के शाखा प्रबंधक और फील्ड आफीसर समेत चार धोखाधड़ी के मामले में फंस गए हैं। चार पर धोखाधड़ी कर मुद्रा लोन का 4.10 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया गया है। सदर कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शहर के मोहल्ला कमलापुरी निवासी सीमा देवी ने बताया कि उन्होंने अपने रोजगार के लिए हार्डवेयर और सेनेट्री की दुकान के लिए जिला उद्योग केंद्र से पांच लाख रुपये का मुद्रा लोन स्वीकृत कराया था। इसके बाद आर्यावर्त बैंक एलआरपी रोड शाखा लखीमपुर में खाता खुलवाया, जिसमें मुद्रा लोन की राशि खाते में स्थानांतरित की गई।

उनका कहना है कि आर्यावर्त बैंक शाखा के तत्कालीन शाखा प्रबंधक अमरजीत ने 31 जनवरी 2022 को उनका बचत खाता खुलवाया और उसकी लिमिट के खाते को 23 नवंबर 2022 को सीमा देवी पुत्री जोगेंद्र के नाम से खुलवा दिया।

शाखा प्रबंधक अमरजीत, फील्ड मैनेजर शोभित कुमार और ब्रोकर सुधीर बाजपेयी ने उनके साथ धोखाधड़ी की। उन्होंने विड्रॉल बाउचर पर सीमा देवी के फर्जी हस्ताक्षर कराकर बलराज ट्रेडर्स फतेपुर सैधरी के खाते में 23 नवंबर 2022 को 2,85,000 रुपये स्थानांतरित कर दिए और फर्म के प्रोपराइटर से जालसाजी कर पैसे हड़प लिए।

कथित इस फर्म के कोटेशन पर सीमा देवी के फर्जी हस्ताक्षर करके बैंक में 2 दिसंबर 2022 को 3,00,000 रुपये का सामान प्राप्त करने का विवरण दाखिल किया गया। वर्तमान शाखा प्रबंधक ने भी उसकी फर्जी हस्ताक्षर कराकर 1,25,000 रुपये की एफडीआर तुड़वाकर भुगतान ले लिया, जबकि बलराज ट्रेडर्स के प्रोपराइटर ने उसे कोई सामान नहीं दिया। जानकारी लेने पर सीमा देवी को पता चला कि आरोपियों ने बलराज ट्रेडर्स के प्रोपराइटर के साथ मिलकर उसके साथ धोखाधड़ी की है।

सीमा देवी ने आरोप लगाया कि जब उसने सामान और धनराशि के बारे में जानकारी ली तो सभी ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर उसे भगा दिया। शहर कोतवाल अंबर सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर चारों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। प्रकरण की जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: बेकाबू कार ने दो लोगों को रौंदा, बाइक चालक की मौत, राहगीर की हालत गंभीर