कानपुर में लापता हुए सगे भाई, एक की मौत; दूसरा अभी भी लापता, पोस्टमार्टम हाउस में बेटे का शव फूट-फूटकर रोये पिता

होटल में काम करने के बाद संदिग्ध हालातों में लापता हो गया था

कानपुर में लापता हुए सगे भाई, एक की मौत; दूसरा अभी भी लापता, पोस्टमार्टम हाउस में बेटे का शव फूट-फूटकर रोये पिता

कानपुर, अमृत विचार। हरबंश मोहाल थानाक्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए युवक का शव थाने से चंद कदम की दूरी पर पड़ा मिला। पुलिस ने पहचान न होने पर सोशल मीडिया के वाट्सएप ग्रुपों पर युवक की फोटो सर्कुलेट की। इसके बाद कुरुक्षेत्र में बैठे परिवार के एक सदस्य ने इसकी पहचान की और घर में सूचना दी। पिता पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और बेटे का शव देखकर फूट-फूटकर रोने लगे। उन्होंने बताया कि दूसरा बेटा अभी भी लापता है। 

जिला हरदोई के माधवगंज के गौरा ने कवापुर निवासी जगदीश प्रसाद का 35 वर्षीय पुत्र सुनील किदवई नगर में गुप्ता होटल में काम करके वहीं रहता था। पिता ने बताया कि वर्ष 2017 में उसकी शादी पूनम से हुई थी। जिससे उसके एक बेटी छोटी है। इस वर्ष जनवरी में वह दूसरे होटल में काम करने लगा था। 

जिसके बाद 24 फरवरी में घर आया था। यहां से दूसरा छोटा बेटा दिनेश उसके साथ कुंभ नहाने की बात कहकर निकले थे। लेकिन वह दोनों इसके बाद लापता हो गए। दोनों से संपर्क करने पर फोन पर किसी प्रकार की कोई बात नहीं हो पा रही थी। इसके बाद वह दोनों की काफी तलाश कर रहे है। 

पिता के अनुसार उनके शुक्रवार को कुरुक्षेत्र में रहने वाले भतीजे बब्लू के पास कानपुर पुलिस का फोन पहुंचा। जिसने हरबंश मोबाइल थाने के पास गिट्टी में सुनील के शव पड़े होने की जानकारी दी। जिस पर वह अपने बेटे के साले मोनू के साथ पहुंचे और पहचान की। पिता के अनुसार उनका दूसरा छोटा अभी भी लापता है।

ये भी पढ़ें- मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्कों से रफ्तार भरेगा औद्योगिक विकास, कानपुर-लखनऊ मार्ग बनेगा सबसे बड़ा आर्थिक गलियारा