प्रयागराज: अतीक अहमद के कार्यालय में लगी आग, फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने पाया काबू

प्रयागराज: अतीक अहमद के कार्यालय में लगी आग, फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने पाया काबू

प्रयागराज, अमृत विचार। शहर के चकिया इलाके में बने माफिया अतीक अहमद के बंद कार्यालय में शनिवार को अचानक आग लग गई। बिल्डिंग से उठ रही लपटें और धुएं को देखकर अफरा-तफरी मच गई। चारों तरफ धुएं का गुबार उठने लगा। धुआं उठता देख मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। आसपास के रहने वाले लोग भागकर अपने घरों के बाहर निकल आए और तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे तक आग को बुझाने की मशक्कत की, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। फिलहाल इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि आग कैसे लगी, इसका अभी खुलासा नहीं हो सका है। स्थानीय लोगों के मुताबिक प्रशासन की ओर से शहर में माफिया के खिलाफ तेजी से अभियान चलाया जा रहा है।

मालूम हो कि माफिया अतीक के जिस कार्यालय में शनिवार को आग लगी, यहां पर अतीक अहमद का कभी दरबार सजा करता था। अतीक के इसी कार्यालय में चेकिंग के दौरान लाखों रुपए और असलहे बरामद किए गए थे, जिसके बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने इस बिल्डिंग को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया था।

कौन था माफिया अतीक अहमद

अतीक अहमद प्रयागराज के चकिया इलाके का रहने वाला था। उसके ऊपर कई मुकदमे दर्ज थे, बाद में उसने गैंगस्टर से माननीय बनने के लिए राजनीति की ओर रुख किया और सांसद बन गया। उसका राजनीति में अपना अलग ही रसूख था। साबरमती जेल से लाए जाने के बाद 15 अप्रैल 2023 को उसे कैल्विन हॉस्पिटल में मेडिकल कराने लाया गया था, जहां अस्पताल के गेट के अंदर पहुंचते ही तीन हमलावरों ने अतीक अहमद और उसके भाई को गोली मार दी थी। अतीक अहमद पर उमेश पाल की हत्या का भी आरोप लगा था।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: बुआ के घर से लाकर बड़े भाई ने की थी बहन की हत्या, छोटे भाई ने लगाया यह आरोप, जानें पूरा मामला