Bareilly: हाईवे किनारे अनाधिकृत ढाबे और पेट्रोल पंप बंद करने का नोटिस, डीएम ने दिए ये निर्देश
डीएम ने उपायुक्त उद्योग को उद्यमियों को गाइडलाइन उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

बरेली, अमृत विचार : जिला उद्याेग बंधु समिति की विकास भवन सभागार में बृहस्पतिवार को बैठक में उद्यमियों ने डीएम डीएम रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में कई समस्याएं उठाईं।
फरीदपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह ने कहा कि एनएचएआई ने नेशनल हाईवे पर फरीदपुर औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों को उद्योग-धंधा बंद कराने के संबंध में नोटिस जारी किया है। इस पर प्रबंध निदेशक एनएचएआई ने बताया कि हाईवे के पास अनाधिकृत पेट्रोल पंपाें और ढाबों को मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार नोटिस दिए हैं। डीएम ने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए कि प्रबंधक निदेशक एनएचएआई से आदेश और गाइडलाइन लेकर संबंधित उद्यमियों को उपलब्ध कराएं।
डीएम ने कहा कि संबंधित उद्यमी गाइडलाइन के अनुसार एनओसी के लिए आवेदन कर दें और सर्विस लेन के लिए उद्योग का पूरा विवरण उपलब्ध कराते हुए उद्योग बंधु समिति में भेजें। बैठक में मेसर्स जेड आर एग्रो इंडस्ट्रीज जहानाबाद रोड रिछा की बैंक गारंटी अवमुक्त करने का मामला भी उठा। इस मामले में सहायक आयुक्त स्टाम्प की ओर से भी संस्तुति की गई है कि इकाई कार्यशील हो गई है। इस पर निर्देश दिए कि बैंक गारंटी अवमुक्त करने के लिए नियमानुसार कार्रवाई करें।
अल्फलाह एग्रो राइस इंड के सामने से हुदा एग्रो राइस इंड तक 225 मीटर लंबे और और छह मीटर चौड़ाई तक नए खड़ंजे के निर्माण कार्य का मामला उठाया गया। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने कहा कि एसडीएम बहेड़ी को 1 फरवरी काे राजस्व टीम से स्थल की पैमाइश कराने के लिए कहा गया है। पैमाइश के बाद ही कार्य कराना संभव है।
रीमा दीक्षित प्रोपराइटर मेसर्स एनडी इंटरनेशनल औद्याेगिक क्षेत्र भोजीपुरा की ओर से हींग उत्पादन के स्थान पर सरसों के तेल की प्रोसेसिंग यूनिट लगाने के लिए परियोजना बदलने को अनुमति मांगी है। बैठक में सीडीओ जग प्रवेश, उपायुक्त उद्योग विकास यादव, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, भोजीपुरा औद्योगिक क्षेत्र के अध्यक्ष अजय शुक्ला, आईआईए के चेयरमैन मयूर चेयरैमन, सचिव रजत मेहरोत्रा, सीबीगंज औद्योगिक क्षेत्र के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, रिछा औद्योगिक क्षेत्र के अध्यक्ष मो. आरिफ, पवन अरोड़ा, आरएन दीक्षित आदि माैजूद रहे।
औद्योगिक क्षेत्र परसाखेड़ा में सड़कों की मरम्मत का उठा मामला
औद्योगिक क्षेत्र परसाखेड़ा में सड़कों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का मामला उठा। यूपीसीडा ने बताया कि सड़क संख्या 3, 5, 8, 9 और 10 के समानांतर आरसीसी नाले के निर्माण को कार्यदायी संस्था सीएंडडीएस उप्र जल निगम की ओर से प्रस्तुत डीपीआर तैयार कर 1004.39 लाख की धनराशि स्वीकृति को यूपीसीडा मुख्यालय भेजा गया है।
यहां आरसीसी नालों के निर्माण के लिए 967.03 लाख रुपये की डीपीआर की जांच पीएफएडी लखनऊ ने कर ली है और मामला टेंडर प्रक्रिया में है। सड़क संख्या 5, 9, 10 और 24 के अनुरक्षण, उच्चीकरण के लिए 847.6 लाख की डीपीआर यूपीसीडा मुख्यालय गई है। आईआईटी से जांच हो चुकी है। स्वीकृति होते ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी। सहायक अभियंता नगर निगम ने बताया कि सड़क नंबर 27 का कार्य चल रहा है और सड़क नंबर 1 का 7 मार्च को टेंडर खुलना है।
29.55 लाख से भोजीपुरा में दूर होगी जल निकासी की समस्या
बैठक में पीपलसाना चौधरी में स्थित औद्योगिक क्षेत्र भोजीपुरा के पानी निकासी की समस्या के समाधान का मामला भी उठा। उपायुक्त उद्योग ने कहा कि जल निगम ने 29.55 लाख की डीपीआर तैयार कर उपलब्ध कराई गई थी, उसे सीडीओ के स्तर से मुख्यालय भेजा गया है।
संभावना है कि मार्च तक बजट मिल जाएगा। रिछा जहानाबाद रोड निर्माण संबंधी मामला उठा। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता ने कहा कि कार्य कराने की स्वीकृति मिल गई है। टेंडर भी हाे चुका है। रिछा रोड पर पीएनसी की ओर स्ट्रीट लाइट लगवाने की बात कही गई। बताया गया कि एस्टीमेट मिल गया है। आगे की प्रक्रिया चल रही है।
यह भी पढ़ें- Bareilly: घर में घुसकर हैवानियत! भाभी के सिर पर तमंचा तानकर ननद के साथ किया दुष्कर्म