रामपुर: सड़क हादसों से दहला शाहबाद...ग्रामीण समेत दो लोगों की मौत

रामपुर: सड़क हादसों से दहला शाहबाद...ग्रामीण समेत दो लोगों की मौत

शाहबाद, अमृत विचार। अलग-अलग हुए सड़क हादसों में ग्रामीण सहित दो लोगों की मौत हो गई। मौत के बाद दोनों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। अस्पताल में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
 
मीरगंज के मोहल्ला ललितपुरी निवासी 50 वर्षीय राजेंद्र और रामबहादुर बाइक पर सवार होकर आसाफपुर से मीरगंज जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक शाहबाद में मंडी के निकट पहुंची पीछे से आ रहे डंपर ने उनकी बाइक को रौंद दिया। टक्कर लगने के बाद राजेंद्र का सिर कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बाइक पर पीछे बैठा युवक भी जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जबकि घायल युवक को सीएचसी में उपचार के लिए भेजा गया। हादसे के बाद मौके पर काफी देर तक लोगों की भीड़ एकत्र रही। अस्पताल में परिजनों का रो-रोकर बुरा हो गया। 

ई- रिक्शा बिजली के खंभे टकराई, दो घायल एक की मौत 
शाहबाद-बिलारी मार्ग पर धुरियाई गांव के निकट ई-रिक्शा बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में रिक्शा चालक समेत तीनों लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने हादसे में घायल हुए 70 वर्षीय बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के गांव चकरपुर कदीम निवासी सेवा राम (70) और मुरली गांव के ही चंद्रपाल ई-रिक्शा में सवार होकर बड़े गांव की बाजार जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में रिक्शा चालक समेत तीनों लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। एम्बुलेंस के माध्यम से घायलों को सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने सेवाराम को मृत घोषित कर दिया जबकि, दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

डंपर बन रहे हादसों का कारण 
शाहबाद-पटवाई रोड पर  धड़ल्ले से दौड़ रहे डंपर लोगों के लिए मौत का कारण बन रहे हैं। जिसको डीएम द्वारा गठित की गई टीम भी  रोक पाने में नाकाम साबित हो रही है। कुछ दिन पहले स्वार रोड पर भी डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई थी। रात के  समय राम-रहीम  पुल पर भी डंपर तेजी के साथ दौड़ते हैं।

ये भी पढ़ें- रामपुर: क्वालिटी बार और किसानों से जुड़े मामलों में पेशी को अदालत पहुंचे अब्दुल्ला