रामपुर: क्वालिटी बार और किसानों से जुड़े मामलों में पेशी को अदालत पहुंचे अब्दुल्ला 

रामपुर: क्वालिटी बार और किसानों से जुड़े मामलों में पेशी को अदालत पहुंचे अब्दुल्ला 

रामपुर, अमृत विचार। क्वालिटी बार और किसानों से जुड़े मामलों में दो दिन पहले जेल से आए अब्दुल्ला आजम खां गुरुवार को कोर्ट में पेश हुए। जहां हड़ताल के चलते सुनवाई नहीं हो सकी। अब किसानों के मामलों में 27 और क्वालिटी बार के मामले में 29 मार्च को सुनवाई होगी। कोर्ट में पेश होने आए अब्दुल्ला आजम ने मीडिया से दूरी बनाए रखी।
 
बता दें कि सिविल लाइंस थाने में 21 नवंबर 2019 को राजस्व निरीक्षक अनंग राज सिंह ने मामला दर्ज कराया था। आरोप लगा था कि सपा नेता आजम खां ने मंत्री रहते हुए जिला सहकारी संघ की जमीन पर बने क्वालिटी बार की 302 वर्ग मीटर जमीन को अपनी पत्नी डॉ. तजीन फात्मा के नाम पर किराए पर ली थी। उस समय डीसीडीएफ के चेयरमैन जाफर अली जाफरी की अध्यक्षता में बैठक होने की बात कही गई थी। पुलिस ने इस मामले में तत्कालीन डीसीडीएफ के चेयरमैन सैयद जफर अली जाफरी, सपा नेता आजम खां की पत्नी डॉ. तजीन फात्मा, बेटे अब्दुल्ला आजम खां को आरोपी बनाते हुए चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी। जिसकी सुनवाई एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में हो रही है। 

दो दिन पहले अब्दुल्ला आजम खां हरदोई जेल से शत्रु संपत्ति मामले में जमानत पर आए हैं। उसके बाद वह गुरुवार को कोर्ट में पेश हुए। अधिवक्ता सैयद आमिर मियां ने बताया कि हड़ताल के चलते सुनवाई नहीं हो सकी। जिसमें किसानों से जुड़े मामलों में 27 और क्वालिटी बार से जुड़े मामले में 29  मार्च को सुनवाई होगी। इस दौरान अब्दुल्ला आजम के समर्थक भी कचहरी पहुंच गए। एक अधिवक्ता ने उनके साथ सेल्फी भी ली। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता जुबैर अहमद ने बताया कि अब्दुल्ला आजम खां मुकदमों में सुनवाई के लिए कोर्ट आए थे। लेकिन हड़ताल की वजह से सुनवाई नहीं हो सकी।  

डूंगरपुर के मामले में  3 मार्च को होगी सुनवाई
डूंगरपुर से जुड़े मामलों में 3 मार्च को सुनवाई होगी। सपा शासनकाल में डूंगरपुर में बने मकानों पर बुलडोजर चलवा दिया गया था। जिसमें आजम खां सहित कई लोगों को आरोपी बनाया गया था। इस मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में हो रही है। गुरुवार को हड़ताल के चलते सुनवाई नहीं हो सकी। एडीजीसी सीमा सिंह राणा ने बताया कि डूंगरपुर के मामले में 3 मार्च और गवाह को धमकाने के मामले में 12 मार्च को सुनवाई होगी।

ये भी पढ़ें- रामपुर : 13 केंद्रों पर शुरू हुई सीबीएसई 12वीं की रसायन विज्ञान की परीक्षा, गेट पर की गई परीक्षार्थियों की चेकिंग  

ताजा समाचार

Bareilly: ख्वाजा के दीवानों को राहत...नियमित हुई टनकपुर-दौराई ट्रेन, जेब कम होगी ढीली !
सीरिया में सैन्य प्रतिनिधिमंडल भेजेगा तुर्की, अरब गणराज्य में सैन्य सलाहकार नियुक्त करने की उम्मीद 
शाहजहांपुर: सांड़ से टकराकर मोपेड सवार युवक की मौत, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
कानपुर में इस माह से शुरू हो जाएगा दादा नगर समानांतर पुल; दक्षिण क्षेत्र में आबादी बढ़ने से बन रही जाम की समस्या
कानपुर में आज ई-बसों की हड़ताल; 35 कंडक्टर रूट से हटाए गये, बसें फुल, अफसरों की नजर में कमाई नहीं...
Bareilly: पहले चोरी के मामले में नौकरी से निकाला...फिर फर्जीवाड़ा कर दोबारा काम पर रखा