आरटीओ में फर्जीबाड़ा, एआरटीओ की तहरीर पर एफआईआर

हल्द्वानी, अमृत विचार : संभागीय परिवहन विभाग की फर्जी मुहर बनाकर एक जालसाज ने हजारों रुपए की ठगी कर ली। ठगी के शिकार व्यक्ति ने मामले में एआरटीओ से शिकायत की, जिसके बाद इसका खुलासा हुआ। एआरटीओ ने मामले में मुखानी पुलिस को तहरीर दी, जिस पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक इंद्रा कालोनी फेस टू कुसुमखेड़ा हरीपुर नायक निवासी कुनाल पुत्र प्रकाश चन्द्र जोशी ने बीती 10 फरवरी को आरटीओ पहुंच कर मामले की मौखिक शिकायत की थी। कुनाल का कहना था कि उन्होंने वाहन फिटनेस और लाइसेंस के लिए उमेश सूर्यवंशी नाम के व्यक्ति को 15 हजार रुपए दिए थे। उमेश ने फार्म 38 में फर्जी मोहर लगाकर दे दिया।
संभागीय परिवहन विभाग में मामले की जांच हुई तो पाया गया कि उमेश सुर्यवंशी के कूटरचित प्रपत्रों का और फर्जी मोहर लगाकर दस्तावेज तैयार किए। मामले में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) ने मुखानी पुलिस को तहरीर सौंपी थी। मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।