एकात्मता एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में मां-बेटे से मारपीट
पीड़िता ने आरोपितों के खिलाफ लखनऊ जीआरपी से की लिखित शिकायत
.jpg)
अमृत विचार, लखनऊ। एकात्मता एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में अपने बच्चों के साथ लखनऊ लौट रही बुजुर्ग महिला से मारपीट की गई। आरोप है कि लूटपाट की नियत से कोच में घुसे कुछ अराजक लोगों ने चलती ट्रेन में वृद्धा और उसके बेटे से मारपीट कर डेढ़ लाख की ज्वैलरी और 20 हजार की नगदी लूट ली। इसके बाद आरोपित वहां से भाग निकले। इस मारपीट में वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। शुक्रवार को हालत में सुधार होता देख डॉक्टरों ने उन्हें छुट्टी दे दी। वृद्धा की बेटी ने चारबाग जीआरपी में लिखित शिकायत दी। बावजूद इसके पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।
ठाकुरगंज थाना अंतर्गत एकतानगर निवासी अधिवक्ता संगीता मौर्या ने बताया कि गुरुवार तड़के मां ममता मौर्या और भाई जितेंद्र मौर्या एकात्मता एक्सप्रेस से वाराणसी से लखनऊ लौट रही थी। उनका एच-6 स्लीपर कोच में रिजर्वेशन था। जब ट्रेन वाराणसी प्लेटफार्म से रवाना हुई, तब दो युवक और एक युवती कोच में घुस आए और उनकी बर्थ के पास खड़े हो गए। पीड़िता ने बताया कि आरोपितों ने लूटपाट करने के इरादे से मां से छीनाझपटी शुरू कर दी। तभी भाई जितेंद्र ने विरोध किया, तब आरोपितों ने उसे भी नहीं बख्शा।
आरोप है कि दबंगों ने उनकी मां को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। जिसके बाद आरोपित बैग में रखे 20 हजार की नगदी और डेढ़ लाख रुपये की ज्वैलरी लूटकर वहां से भाग निकले। पीड़िता ने बताया कि ट्रेन में मां और भाई से हुई मारपीट की जानकारी मिलते ही उन्होंने फौरन 139 पर कॉल कर शिकायत की। सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने मां ममता को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, हालत नाजुक होता देख डॉक्टरों ने ममता मौर्या को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू कर दिया। जहां शुक्रवार को हालत में सुधार होता देख डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी है। इसके बाद पीड़िता ने लखनऊ जीआरपी में लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है। बावजूद इसके पुलिस ने कार्रवाई नहीं की है।
यह भी पढ़ें : CBI के डीएसपी और उनकी पत्नी की करोड़ों की सम्पत्ति कुर्क, ईडी ने की कार्रवाई