कासगंज : यात्रा करने से पहले जान ले किधर निकलेंगे वाहन, किया गया डायवर्जन
26 फरवरी तक किया रूट डायवर्जन, महाशिवरात्रि पर कावड़ मेले को चलते किया गया डायवर्जन

कासगंज, अमृत विचार। महाशिवरात्रि पर्व के कारण कावड़ियों की सुविधा के लिए प्रशासन के द्वारा रूट डायवर्जन किया गया है। जिससे शहर में जाम की स्थिति न बनें। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने निर्देश दिए हैं कि कावड़ियों को किसी तरह की परेशानी न हो। इसके लिए बड़े वाहन रूट डायवर्जन के अनुसार ही गुजारे जाएंगे।
यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए जनपद बदायूं-बरेली की ओर से आने वाले भारी वाहनों (ट्रक, ट्रौला, डीसीएम, बसें आदि) को बदायूं से कादरगंज पुल थाना सिकन्दरपुर वैश्य होकर निकाला जायेगा, जो जनपद कासगंज की सीमा में प्रवेश कर एटा होते हुये गन्तव्य को जायेगें। जनपद एटा से आने वाले समस्त प्रकार के भारी व्यवसायिक वाहनों को सौरभ ढाबा एटा रोड से डायवर्ट कर मण्डी तिराहा कासगंज से अमाँपुर, सहावर, गंजडुण्डवारा, क्षेत्र होते हुये कादरगंज पुल से जनपद बदायूँ सीमा में प्रवेश करेंगे। जनपद हाथरस व अलीगढ से बदायूँ-बरेली की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहनों को हजारा नहर पुल से डायर्वट कर मामो बाईपास से गोरहा नहर पुल से डायर्वट कर सहावर, गंजडुण्डवारा, क्षेत्र होते हुये कादरगंज पुल से जनपद बदायूँ सीमा में प्रवेश करेंगे। कछला गंगा घाट जनपद बदायूँ से आने वाले वाहनों दुपहिया मोड नगरिया थाना सोरों से डायर्वट कर याकूतगंज से सहावर से अमांपुर एटा होते हुये अपने-अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेगें। गंगा घाट पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए पांच पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। जिसमें लहरा घाट, लहरा गांव, कुष्ठ आश्रम, घोड़ा ग्राउंड और मेला ग्राउंड शामिल हैं।
ये भी पढ़ें - कासगंज : अधिवक्ता अधिनियम में संशोधन का अधिवक्ताओं ने किया विरोध