नैनीताल हाईवे पर मिला बाघ का चार माह का मृत शावक

नैनीताल हाईवे पर मिला बाघ का चार माह का मृत शावक

रुद्रपुर, अमृत विचार: टांडा वन रेंज के नैनीताल हाईवे पर बाघ का चार माह का शावक मृत अवस्था में मिला है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम ने मौका मुआयना किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। संभावना जताई जा रही है कि सड़क पार करते वक्त बाघ का शावक हादसे का शिकार हो गया होगा। बावजूद टीम ने तफ्तीश शुरू कर दी है।


 मंगलवार की देर रात्रि वन विभाग को सूचना मिली कि नैनीताल हाईवे संजय वन के समीप बाघ का चार माह का शावक मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही डीएफओ यूसी तिवारी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। चश्मदीदों का यह कहना था कि रात्रि 8 बजे के करीब बाघिन अपने चार माह के बच्चे के साथ सड़क पार कर रही थी। इस दौरान बच्चा तेज रफ्तार कार का शिकार हो गया।


टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की तफ्तीश शुरू कर दी है। उधर, डीएफओ यूसी तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया बाघ का बच्चा सड़क हादसे का शिकार हुआ होगा। मृत बाघ की आयु तीन से चार माह है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आरोपी कार चालक की तलाश की जाएगी।