Bareilly: रोडवेज बस ड्राइवर ने ये क्या कर दिया? महिला ने दौड़ा-दौड़ाकर डंडे से पीटा...बरसाईं चप्पल

Bareilly: रोडवेज बस ड्राइवर ने ये क्या कर दिया? महिला ने दौड़ा-दौड़ाकर डंडे से पीटा...बरसाईं चप्पल

बरेली, अमृत विचार। सैटेलाइट चौराहे पर बुधवार सुबह एक रोडवेज बस चालक की लापरवाही भारी पड़ गई। बस चालक ने एक ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पलटने से तो बच गया, लेकिन इसमें बैठी सवारियों की जान खतरे में पड़ गई। गुस्साई एक महिला ने बस चालक को चप्पल और डंडे से जमकर पीटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी ड्राइवर को बचाने की कोशिश की, लेकिन महिला चप्पल और डंडे से पीटती रही।

तेज रफ्तार बस से टकराया ऑटो, गुस्से में आई महिला
घटना सैटेलाइट बस स्टैंड के ओवरब्रिज के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रोडवेज बस की रफ्तार काफी तेज थी और इसी दौरान उसने ऑटो को टक्कर मार दी। ऑटो में कई सवारियां बैठी थीं, लेकिन संयोगवश बड़ा हादसा टल गया।

इस दौरान ऑटो में बैठी एक महिला अचानक बाहर आई और गुस्से में बस चालक को चप्पल से पीटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, महिला ने डंडे से भी बस चालक की पिटाई कर दी।

बस चालक पर लापरवाही का आरोप
महिला का कहना था कि चौराहे जैसी भीड़भाड़ वाली जगह पर भी बस चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। अगर ऑटो पलट जाता तो उसमें बैठी सवारियों को गंभीर चोट लग सकती थी।

महिला का आरोप- शिकायत पर चालक ने की अभद्रता
महिला के मुताबिक, जब उसने बस चालक से लापरवाही को लेकर शिकायत की, तो वह बहस करने लगा और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। इसके बाद महिला ने बस चालक को पकड़कर जमकर पीटा।

घटना के बाद मौके पर जुटी भीड़
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोग महिला को शांत कराने का प्रयास करते रहे, लेकिन महिला ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए बस चालक को सबक सिखाने की बात कही। फिलहाल, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Bareilly: गौकशी गैंग से पुलिस की मुठभेड़, तीन शातिरों के पैर में लगी गोली

ताजा समाचार

Kanpur में आज आएंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत, पांच दिन करेंगे प्रवास; नवीन केशव भवन का करेंगे उद्घाटन
पीलीभीत: पुलिसकर्मी ने प्रेमजाल में फंसा कर की हैवानियत, चार साल तक करता रहा युवती का शोषण
छत्तीसगढ़: CM साय ने 'जय भीम पदयात्रा' का किया शुभारंभ, कहा- संविधान हर नागरिक के लिए पवित्र ग्रंथ
लखनऊः महिला दुकानदार से दुष्कर्म का प्रयास, विरोध पर फाड़े कपड़े
ईरान-अमेरिकी राजदूतों ने तेहरान के परमाणु कार्यक्रम पर पहली बार की सीधी बातचीत, व्हाइट हाउस ने बताया पॉजिटिव कदम 
अधिकारियों की मिलीभगत... कूड़ा उठाने वाले वाहनों को देना था डीजल, देने लगे शिवरी प्लांट को