बागजाला को पंचायत चुनाव में पुनः शामिल करो

बागजाला को पंचायत चुनाव में पुनः शामिल करो

हल्द्वानी, अमृत विचार: गौलापार के बागजाला गांव के निवासी आगामी पंचायत चुनाव में अपने अधिकारों की बहाली के लिए आगे आए हैं। किसान महासभा बागजाला ने खंड विकास अधिकारी, हल्द्वानी को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें मांग की गई कि बागजाला को पूर्व की तरह आगामी पंचायत चुनाव में शामिल किया जाए। 


 ज्ञापन में बताया गया कि वर्ष 2014 तक बागजाला गांव ग्राम पंचायत देवलातल्ला का हिस्सा था और यहां के निवासी पंचायत चुनावों में मतदान करते थे लेकिन 2014 के बाद से बिना किसी स्पष्ट कारण के बागजाला को पंचायत चुनावों से हटा दिया गया, जिससे यहां के लोग पंचायत प्रतिनिधि चुनने के अधिकार से वंचित हो गए।  भाकपा (माले) के जिला सचिव डा. कैलाश पांडे ने इसे बड़ी विडंबना बताया और कहा कि बागजाला के लोग विधानसभा और लोकसभा चुनावों में मतदान कर सकते हैं, लेकिन उन्हें अपने प्रधान का चुनाव करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने इस स्थिति को सुधारने की आवश्यकता जताई और बागजाला को पंचायत चुनावों में शामिल करने की मांग की।

किसान महासभा और अन्य प्रतिनिधियों ने राज्य में होने वाले आगामी पंचायत चुनाव में बागजाला के लोगों को भी हिस्सा देने के लिए ग्राम पंचायत देवलातल्ला में पुनः शामिल करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में उर्मिला रैस्वाल, पंकज चौहान, वेद प्रकाश, मीना भट्ट, हरक सिंह बिष्ट, चन्दन सिंह मटियाली, मोहन राम, हेमा देवी, विमला देवी, मो यासीन, नंदी देवी, चंपा देवी आदि शामिल थे।