बदायूं : बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, तीन घायल
सोमवार सुबह थाना जरीफनगर क्षेत्र के कस्बा दहगवां के चौराहे पर हुआ हादसा

बदायूं, अमृत विचार। दिल्ली जाते समय दहगवां चौराहे पर बस ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी, बेटी और बहन घायल हो गए। पुलिस ने बस पकड़ ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उघैती थाना क्षेत्र के गांव गुरैठा निवासी रिंकू (28) पूसाराम दिल्ली में रहकर मजदूरी करते थे। सोमवार को वह अपनी पत्नी सीमा, बहन शीला और एक साल की बेटी परी के साथ बाइक से दिल्ली जाने के लिए घर से निकले थे। थाना जरीफनगर क्षेत्र के कस्बा दहगवां के चौराहे पर दिल्ली की ओर से आई बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। बस भी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर सड़क के दूसरी ओर चली गई। हादसे में बाइक सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को दहगवां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने रिंकू को मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें - बदायूं : इलाज की बजाय पति कराता रहा झाड़फूंक, चली गई महिला की जान...जानिए मामला