कासगंज: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

युवक की मौत से परिजन में कोहराम, अमांपुर-सिढ़पुरा मार्ग पर हुआ हादसा

कासगंज: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

कासगंज, अमृत विचार। अमांपुर-सिढ़पुरामार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिसने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

एटा कोतवाली क्षेत्र केग्राम कुडला निवासी राजेश (25) पुत्र राज सिंह को रविवार की रात लगभग आठ बजे अमांपुर सिढ़पुरा मार्ग पर राजापुर मोड़ के समीप अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे राजेश गंभीर घायल हो गया। हादसे पर राहगीर एकत्रित हो गए और सूचना पुलिस को दी। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया, जहां स्थिति गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पर उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। उसकी मौत होते ही परिजन में कोहराम मच गया। उसकी मौत की सूचना परिजन ने पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना प्रभारी चंचल सिरोही ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हुई है। मामले में तहरीर पुलिस को नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सात माह पहले हुई थी शादी
सड़क हादसे में मृतक राजेशके बड़े भाई बॉबी ने बताया उसकी शादी सात माह पहले ही हुई है। मौत की खबर से पत्नी शशि और मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें - Bareilly: महाकुंभ जाना है! ट्रेन पकड़ने से पहले पढ़ें प्रयागराज संगम स्टेशन से जुड़ी जरूरी खबर