Bareilly: बरसों से पुलिस के खाते में दर्ज 19 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार न कर पाने की नाकामी !

Bareilly: बरसों से पुलिस के खाते में दर्ज 19 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार न कर पाने की नाकामी !

ओमेंद्र सिंह, बरेली। छोटे बदमाशों को पकड़कर सुर्खियों में आने की तमन्ना करने वाली पुलिस बड़े अपराधियों पर हाथ नहीं डाल पा रही। खुद पुलिस का रिकार्ड बता रहा है कि जिले में 19 इनामी बदमाश खुले घूम रहे हैं। इनमें कई 20 साल से ज्यादा समय से वांछित हैं लेकिन पुलिस उन्हें पकड़ने में नाकाम रही है। पुलिस की सूची में इन्हें मोस्ट वांटेड बताया गया है। इन पर लूट, हत्या, हत्या की कोशिश, दहेज हत्या, गोकशी, राहजनी, दुष्कर्म जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं।

लंबे समय से वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए एसएसपी ने एसओजी को भी लगाया है, लेकिन फिर भी नतीजा शून्य ही रहा। कुछ समय पहले एटीएस की टीमों ने भी फरार अपराधियों की तलाश शुरू की थी लेकिन उन्हें भी इसमें कामयाबी नहीं मिली। पुलिस की सफाई है कि कई फरार अपराधी यूपी से बाहर चले गए हैं। यह भी कहा जा रहा है कि कई अपराधियों के फोटो भी पुलिस के पास उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए उन्हें तलाश करना मुश्किल हो रहा है। कई बार जिले में वांछित अपराधियों के दूसरे जिलों में वारदात करने की सूचना मिलती है, लेकिन पुलिस के सक्रिय होते ही वे फिर अंडरग्राउंड हो जाते हैं। एसएसपी अनुराग आर्य ने फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन वज्रपात शुरू किया है। इस ऑपरेशन में भी पुलिस को अब तक कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है।

गुडवर्क दिखाने के लिए घोषित होता है इनाम
कुछ दिन पहले पुलिस ने वांछित अपराधियों को पकड़ने में काफी तेजी दिखाई थी। इनाम घोषित होने के दूसरे ही दिन पुलिस की वांछित अपराधी से मुठभेड़ हो जाती थी और उसे गिरफ्तार कर लिया जाता था। लेकिन जो अपराधी बरसों से फरार हैं, उनमें से एक को भी गिरफ्तार नहीं किया जा सका। दरअसल, ऐसे इनाम गुडवर्क दिखाने भर को घोषित किए जाते हैं। फरार अपराधियों में एक निलंबित पुलिसकर्मी भी है। बताया जा रहा है कि उसका एसओजी के कुछ पुलिस कर्मियों से याराना है। वह अक्सर उनसे मिलता भी है। पुलिस उसे जानबूझकर गिरफ्तार नहीं कर रही है।

एक से बड़े एक शातिर लेकिन हाथ नहीं आए
1- वर्ष 2009 में कोतवाली में दर्ज एक केस में वांछित मऊ निवासी रविंद्र कुमार पर 15 हजार का इनाम है।

2- वर्ष 2003 में कोतवाली में ही दर्ज केस में वांछित चिड़िया मारन निवासी अनिल उर्फ डिंपल पर भी 15 हजार का इनाम है।

3- वर्ष 2008 में कोतवाली में दर्ज केस में वांछित टांडा (रामपुर) निवासी मनोज कुमार पर 25 हजार का इनाम है।

4- वर्ष 2005 में कोतवाली में दर्ज केस में वांछित बिथरी चैनपुर निवासी सोहराब पर 25 हजार का इनाम है।

5- वर्ष 2018 में दर्ज केस में वांछित कैंट के इफको कॉलोनी निवासी लाड़ली देवी पर 10 हजार का इनाम है।

6- वर्ष 2007 में थाना सुभाषनगर में दर्ज केस में सीबीगंज निवासी सत्यप्रकाश पर ढाई हजार का इनाम है।

7- थाना बारादरी से फरार उन्नाव जिले के थाना पारा का सुल्तान उर्फ विक्की पर 10 हजार का इनाम है।

8- वर्ष 2024 में थाना इज्जतनगर में दर्ज केस में वांछित स्वालेनगर निवासी सचिन मौर्या पर 25 हजार का इनाम है।

9- वर्ष 2024 में थाना इज्जतनगर में दर्ज केस में फरार परवाना नगर निवासी चांद मोहम्मद पर 25 हजार का इनाम है।

11- वर्ष 2010 में थाना बहेड़ी में दर्ज केस में बहेड़ी निवासी अब्दुल मुस्तफा पर 15 हजार का इनाम घोषित है।

12- वर्ष 2002 में दर्ज केस में वांछित अलीगंज निवासी बाबू जाटव पांच हजार रुपये का इनाम घोषित है।

13- वर्ष 2014 में थाना सिरौली में दर्ज केस में आंवला निवासी ओमकार उर्फ राजू पर 20 हजार का इनाम है।

14- थाना भोजीपुरा में दर्ज एक केस में वांछित फर्रुखाबाद निवासी सतीश पर ढाई हजार रुपये का इनाम है।

15- थाना भमोरा में दर्ज केस में लंगूरा गांव के सुरकेश शर्मा पर वर्ष 2024 से 15 हजार का इनाम घोषित है।

16- वर्ष 2024 में थाना क्योलड़िया में दर्ज केस में फरार गांव सैदपुर के मुस्तकीम पर 15 हजार का इनाम है।

17- वर्ष 2024 में थाना क्योलड़िया में दर्ज केस में गोपालपुर (हाफिजगंज) निवासी नईम पर 15 हजार का इनाम है।

18- वर्ष 2024 में थाना क्येालड़िया में दर्ज केस में गांव कमलापुर निवासी कलक्टर उर्फ पहलवान पर 15 हजार का इनाम है।

19- वर्ष 2022 से फरार सामूहिक दुष्कर्म और हत्या में वांछित दौलतपुर करैना (भुता) निवासी प्रदीप कुमार पर 14 फरवरी को 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है।

ये भी पढ़ें- Bareilly: पति से नाराज महिला ने घर छोड़ा...ट्रेन नहीं मिली तो मालगाडी़ में सवार, आरपीएफ के फूले हाथ-पांव