कासगंज: आतंक का विरोध ! सड़क पर किसने चिपकाए पाकिस्तानी झंडे ? खलबली मची तो जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

कासगंज, अमृत विचार। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश है। लोग विरोध का अलग-अलग तरीका खोज रहे हैं। कासगंज में अब किसी ने सड़क पर पाकिस्तान झंडा चिपका दिया। इस घटना के बाद पुलिस के भी कान खड़े हो गए। लिहाजा एएसपी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

शहर के बिलराम गेट चौराहे पर किसी ने पाकिस्तान का झंडा चिपका कर विरोध जताया है। बिलराम गेट चौराहे के आसपास सड़क पर कई जगह पाकिस्तान के झंडे चिपके नजर आए। माना जा रहा है कि शनिवार की शाम ही किसी ने ये झंडे चिपकाए हैं। सड़क पर झंडा चिपकने की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारियों में खलबली मच गई। 

एएसपी राजेश भारती और कोतवाल लोकेश भाटी भी मौके पर पहुंचे। चिपके हुए पाकिस्तानी झंडे को सड़क से हटाया गया। एएसपी राजेश भारती ने बताया कि यह झंड़े किसने चिपकाएं है, इस मामले की जांच की जा रही है। चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी दिखवाए जा रहे हैं। मामले की जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। 

संबंधित समाचार