शाहजहांपुर: कॉस्मेटिक की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जला
तिलहर/निगोही, अमृत विचार: डडिया बाजार में रविवार दोपहर एक कॉस्मेटिक की दुकान में विद्युत शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस आगजनी में कॉस्मेटिक का लाखों रुपये कीमत का सामान जलकर राख हो गया। आग की लपटें पास में स्थित सराफा दुकान तक पहुंचीं तो उसका शीशा टूट गया। आग बुझाने के प्रयास में दुकानदार समेत तीन लोग झुलस गए। हालांकि उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
तिलहर-निगोही मार्ग पर स्थित डडिया बाजार में जापान गुप्ता की सराफा और उनके भाई चंदन गुप्ता की कॉस्मेटिक की दुकान है। दोनों भाइयों की दुकानें पास-पास में हैं। रविवार दोपहर करीब 1:15 बजे अचानक विद्युत स्पार्किंग की वजह से चिंगारी निकली और कॉस्मेटिक सामान पर गिर गई। कुछ ही देर में चिंगारी ने आग का विकराल रूप धारण कर लिया। व्यापारी ने आग बुझाने की कोशिश के साथ ही शोर मचाना शुरू किया तो आसपास के लोग बाल्टियों में पानी भरकर आग बुझाने पहुंचे, लेकिन इतने में आग की लपटें इतनी तेज हो गई थीं कि पूरी दुकान आग की चपेट में आ गई और ऊपर उठता धुआं साफ नजर आने लगा।
आग की तेज लपटें पड़ोस की सराफा दुकान की ओर भी बढ़ने लगीं, जिससे दुकान का शीशा टूट गया। हवा के झोंके से आग की लपटें और तेज हो रही थीं। लोग निजी संसाधनों से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन दुकान के अंदर भरे आग के गुबार पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। आग की भयावहता को देखते हुए पुलिस और दमकल को सूचना दी गई। कुछ ही देर में निगोही थाना प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह दस किलोमीटर दूर डडिया पहुंच गए। वहीं, तिलहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
भीषण आग को देखकर कुछ देर के लिए आवागमन भी रुक गया। लोग आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान तिलहर से दमकल की एक गाड़ी और निगोही से दूसरी गाड़ी मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत और स्थानीय लोगों की मदद से दमकल कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। लेकिन इस आगजनी में कॉस्मेटिक का पूरा सामान, फर्नीचर, काउंटर आदि जलकर खाक हो गए। गनीमत रही कि सराफा दुकान के अंदर आग पहुंचने से पहले ही उस पर नियंत्रण पा लिया गया, नहीं तो नुकसान और भी बड़ा हो सकता था।
पीड़ित ने बताया कि इस आगजनी में करीब 15 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। आग बुझाने के दौरान जापान गुप्ता, उनके भाई चंदन गुप्ता और बेटा देव गुप्ता झुलस गए। झुलसे लोगों का प्राथमिक उपचार कराया गया।
यह भी पढ़ें-लखीमपुर: भारत-नेपाल सीमा सुरक्षा पर समन्वय बैठक, आपसी विश्वास और सहयोग को मजबूत करने पर जोर
