कानपुर में भड़के दो समुदाय के लोग, माहौल बिगड़ते बचा; होलिका दहन के रास्ते में मजार की बॉडी बनाए जाने...

कानपुर में भड़के दो समुदाय के लोग, माहौल बिगड़ते बचा; होलिका दहन के रास्ते में मजार की बॉडी बनाए जाने...

कानपुर, अमृत विचार। घाटमपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पतारा विकासखंड के गिरसी ग्राम पंचायत में होली जलाने को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान माहौल बिगड़ने से बच गया। सूचना पाकर पहुंची रेवना पुलिस ने दोनों समुदायों के बीच बातचीत कर हल निकालने की बात कही है। 

रेउना थानाक्षेत्र के गिरसी ग्राम में नबीपुर रोड पर ग्राम समाज की भूमि पर बनी सफी बाबा की मजार का ग्राम प्रधान अशोक यादव के द्वारा उसमें सुंदरीकरण कराया जा रहा है। जिसमें इंटरलॉकिंग, बॉडी आदि कार्य कराया जा रहा है। मजार में बाउंड्री बनाये जाने का विरोध हिंदू पक्ष के लोगों ने किया। बताया गया की 50 वर्ष से जीएस की जगह पर होलिका दहन होता चला रहा है। जो मजार के ठीक पीछे है। 

मजार में बॉडी हो जाने से होलिका दहन व ठीक पीछे बने पक्के तालाब में लोग मवेशियों को पानी आदि प्रयोग के लिए कैसे जाएंगे और होली जलाने के लिए लोग कहां से निकलेंगे। मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना था कि मजार का सुंदरीकरण हो जाने दे और होलिका दहन के लिए जाने की नई रास्ता बना ली जाएगी।

इसके लिए प्रधान ने भी अपनी सहमति जाहिर की। दूसरे समुदाय के लोगों ने कहना था कि रास्ते को छोड़कर निर्माण कराया जाए। सूचना पर पहुंची रेवना पुलिस ने कार्य को रुकवा दिया है। 

ये भी पढ़ें- कानपुर में अखिलेश यादव बोले- भाजपा की मनमानी की वजह से महाकुंभ में बिगड़ी व्यवस्था, बीजेपी...बीजेपी वालों की भी सगी नहीं है...