कानपुर में शादी समारोह से लौट रहे युवक की धारदार हथियार से नृशंस हत्या: चाचा से झगड़े की बात कहकर दोस्त ने बुलाया

 कानपुर में शादी समारोह से लौट रहे युवक की धारदार हथियार से नृशंस हत्या: चाचा से झगड़े की बात कहकर दोस्त ने बुलाया

कानपुर, अमृत विचार। बिल्हौर में शादी समारोह में शामिल होने गए युवक के पास उसके ही दोस्त की फोन कॉल पर परिवार में विवाद होने की सूचना प  शनिवार की देर रात  युवक अपने दोस्त के साथ जगतपुर गांव पहुंचा। जहां दोनों पक्ष में जमकर विवाद हो गया। रविवार सुबह युवक का शव बुधपुर गांव के पास नहर पटरी पर खून से लसपस्थ अवस्था में पड़ा हुआ था।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की मां की तहरीर पर पुलिस ने 11 नामजद व एक दर्जन अज्ञाता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। पुलिस एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई। 

काकूपुर हलबल गांव निवासी गीता पाल पत्नी स्व. बलराम पाल ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उनका पुत्र गोविंद पाल उम्र 27 वर्ष पुत्र स्व बलराम पाल शनिवार शाम को बिल्हौर में एक शादी समारोह में गया था। जिसमें उसके साथ उसके दोस्त दीपक पाल व विनय पाल भी थे, देर रात शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। तभी गोविंद पाल को उसके दोस्त जगतपुर गांव निवासी आदी उर्फ बृजेंद्र सिंह ने फोन किया कि मेरे चाचा से मेरा झगड़ा हो गया है तुम लोग मेरे गांव जगतपुर आ जाओ।

इसके बाद मृतक गोविंद पाल, दीपक पाल व विनय पाल जगतपुर गांव पहुंच गए जहां पर जगतपुर गांव के ही मनोज यादव पुत्र रामकृष्ण, नितेश पुत्र रामबालक, नितिन पुत्र रामबालक, अनिल पुत्र बालकृष्ण, रवि यादव पुत्र अजय यादव,मुन्नालाल पुत्र श्यामलाल, दीपक पुत्र छोटेलाल, इंदल पुत्र रामचरण, रज्जन पुत्र राम चरण, प्रमोद पुत्र रामकृष्ण ,आदी उर्फ बृजेंद्र सिंह पुत्र योगेंद्र सिंह व एक दर्जन अज्ञात लोगों ने मिलकर गोविंद को लोहे की राड व धारदार हथियारों से जमकर मारा। जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी शव को नहर किनारे फेंक कर फरार हो गए। 

मृतक के साथ में दोस्त दीपक पाल व विनय पाल भी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका कानपुर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। एसीपी बिल्हौर अमरनाथ, थाना पुलिस फाेरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।एसीपी बिल्हौर अमरनाथ ने बताया कि मृतक की मां की तहरीर पर 11 नामजद व एक दर्जन अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

भी पढ़ें- लखनऊ, छिबरामऊ और औरैया को चलेंगी ई बसें; कानपुर-लखनऊ के बीच ई बसों का संचालन शुरू, इसलिए किया गया बंद...