दुस्साहस: बाथरूम में नहाते वक्त का वीडियो भेजकर दंपती से मांगी 6 करोड़ की रंगदारी, करीबी हिरासत में

गोसाईंगंज/लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी स्थित रिशिका रेजीडेंसियल सोसाइटी में बाथरूम में दंपती का अलग-अलग नहाते हुए वीडियो के नाम पर 6 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हिरासत में लिए गए लोगों में एक पीड़ित परिवार का करीबी भी है। संदिग्ध से पूछताछ में कुछ और नाम सामने आने के बाद पुलिस टीमें उनकी तलाश में सीतापुर और बाराबंकी में छापेमारी कर रही हैं।
डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने बताया कि आरोपी चिन्हित हो गया है, जल्द ही राजफाश किया जाएगा। पुलिस ने पिछले छह महीने में पीड़ित के घर में आने वाले सभी लोगों के बारे में जानकारी जुटायी। पीड़ित परिवार के फ्लैट में रेनोवेशन का कार्य चल रहा है। बाथरूम में भी रेनोवेशन किया गया था। ऐसे में आशंका व्यक्ति की जा रही है कि फॉल सीलिंग का काम करने वाले लोगों ने उसमें स्पाई कैम लगाया होगा।
उनमें से जिन लोगों पर शक हुआ है, उन सभी लोगों से पूछताछ की। डीसीपी ने बताया कि पूछताछ में दो करीबी पर शक गहराया है। उन दोनों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। डीसीपी ने बताया कि पूरी तरह संतुष्ट होने पर ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। क्योंकि बीते महीनों में कई लोग पीड़ित के घर आए-गए हैं।
अब ऐसे में किसने यह किया है, यह साफ नहीं हो पा रहा है। इस मामले की जांच के लिए 4 टीमों का गठन किया गया है। पीड़ित परिवार के फ्लैट में रेनोवेशन का कार्य चल रहा है। बाथरूम में भी रेनोवेशन किया गया था। ऐसे में आशंका व्यक्ति की जा रही है कि फॉल सालिंग का काम करने वाले लोगों ने उसमें स्पाई कैम लगाया होगा।
मोबाइल नंबर बंद, चल रहा है व्हाट्सएप
पुलिस ने बताया कि जिस मोबाइल नंबर 91196....से रंगदारी मांगी गई है, वह पिछले कई महीनों से बंद है। उक्त नंबर पर सिर्फ व्हाट्सएप का इस्तेमाल किया जा रहा है। उसकी लोकेशन निकाल ली गई है। टीम ने वहां दबिश दी लेकिन कोई नहीं मिला।
यह था मामला
सुशांत गोल्फ सिटी के रिशिका रेजीडेंसियल सोसाइटी में रहने वाले दंपती को 11 फरवरी को मैसेज कर 6 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई। मैसेज में पति-पत्नी का बाथरूम में अलग-अलग नहाते हुए वीडियो भी था। मैसेज में रुपये लेकर गोमतीनगर आने की बात कही गयी थी। रुपये न मिलने पर अंजाम भुगतने की धमकी की गयी थी। वीडियो आने के बाद दंपती ने बाथरूम चेक किया तो उसकी फॉल सीलिंग में छेद था। आशंका है कि किसी ने फॉल सीलिंग में स्पाई कैम लगाकर वीडियो बनाया था। बेटे-बहू को परेशान देख पिता ने गुरुवार को रिपोर्ट दर्ज करायी थी।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: मातम में बदली शादी की खुशियां, गर्म दूध के भगोने में गिरने से मासूम बच्चे की मौत